दूसरा टैस्ट:कप्तान केएल राहुल हुए चोटिल, पुजारा कर सकते हैं कप्तानी

0
64

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान केएल राहुल नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। वे ढाका टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो चेतेश्वर पुजारा कप्तानी कर सकते हैं। अभिमन्यु ईश्वरन को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है। इससे पहले टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे। उनकी जगह केएल राहुल ने पहले टेस्ट में कप्तानी की थी।

बल्लेबाजी कोच ने कहा- सुबह तक करेंगे इंतजार
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ अब भी राहुल के खेलने की उम्मीद रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वे दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं। हालांकि इसके लिए मैच की सुबह तक इंतजार करना होगा। तब राहुल की चोट का जायजा लिया जाएगा और इसके बाद ही कोई फैसला होगा।

राठौड़ के थ्रो पर लगी चोट
राहुल को यह चोट नेट प्रैक्टिस के दौरान थ्रो-डाउन खेलते वक्त लगी। संयोग से यह थ्रो-डाउन खुद बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ही करा रहे थे। इसके बाद टीम डॉक्टर राहुल के पास आए। टीम इंडिया ने चट्टोग्राम में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रनों से जीता था। टीम दो मुकाबलों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त पर है।

कप्तान रोहित पहले से ही चोटिल

भारत के कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए। फील्डिंग करने के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग थी। उन्होंने मैच में बैटिंग जरूर की थी और फिफ्टी भी लगाई थी। लेकिन मैच के बाद वह इलाज कराने के लिए मुंबई लौट गए। इलाज के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि रोहित दूसरा टेस्ट खेलेंगे। लेकिन मेडिकल टीम ने रोहित को मैच नहीं खेलने की सलाह दी है। मेडिकल टीम की सलाह पर BCCI ने रोहित को दूसरे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here