भारत ने बांग्लादेश के घर में मेजबान को किया क्लीनस्वीप, 2-0 से जीता दूसरा टैस्ट

0
60

भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टैस्ट में तीन विकेट से हरा कर सीरिज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश को चौथी बार क्लीनस्वीप किया है। टीम इंडिया ने मैच के चौथे दिन (रविवार) 145 रन के लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश पर संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की है। उसने मेजबानों को 3 विकेट से हराया। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। उसके 58.93 फीसदी अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 76.92 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

मैच के चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ तो अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट क्रीज पर थे। उनादकट 16 गेंद पर 13 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उनके बाद ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए। पहली पारी में शानदार 93 रन बनाने वाले पंत दूसरी पारी में नौ रन ही बना सके। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। मेहदी इतने में नहीं रुके। उन्होंने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर पारी में पांचवीं सफलता हासिल की। अक्षर ने 69 गेंद पर 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

74 रन पर जब टीम इंडिया के सात विकेट गिर गए तो ऐसा लगा कि बांग्लादेश चमत्कार कर सकता है। भारतीय टीम दबाव में थी। यहां से श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने पारी को संभाला। दोनों ने अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करते हुए 71 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। अश्विन 62 गेंद पर 42 और श्रेयस अय्यर 46 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश से मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट लिए। कप्तान शाकिब अल हसन को 2 सफलताएं मिलीं। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया था। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 314 और बांग्लादेश ने 227 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 188 रन से जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here