भारत-बांग्लादेश तीसरा दिनः टीम इंडिया जीत से 100 रन दूर, भारत 45/4

0
61

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरे मैच के तीसरे दिन विरोधी टीम के मेहदी हसन और लिटन दास ने भारत के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मैच का तीसरा दिन बांग्लादेश के नाम रहा। पहले लिटन दास ने शानदार बल्लेबाजी कर दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 231 रन तक पहुंचाया। इसके बाद मेहदी हसन ने आठ ओवर के अंदर तीन विकेट लेकर टीम इंडिया के सामने कठिनाई खड़ी दी। भारतीय टीम इस मैच में अभी भी जीत से 100 रन दूर है जबकि बांग्लादेश को जीत के लिए छह विकेट की जरूरत है। मैच के चौथे दिन भारत 100 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। वहीं बांग्लादेश की टीम छह विकेट हासिल कर इतिहास रचना चाहेगी। 

मैच में अब तक क्या हुआ 
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 314 रन बनाए और 87 रन की बढ़त ली। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया है। जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। अक्षर पटेल (26 रन) और ​​​​​​नाइट वाचमैच​ जयदेव उनादकट (3 रन) नाबाद हैं।

शनिवार को स्टंप्स से कुछ देर पहले विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने मोमिनुल हक के हाथों कैच कराया। मेहदी को तीसरी सफलता मिली। उन्होंने ओपनर शुभमन गिल (7) और अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (6) का विकेट भी लिया। भारतीय कप्तान केएल राहुल (2 रन) का विकेट बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने लिया। इससे पहले बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 231 रन पर ऑलआउट हो गई। लिटन दास (73) और जाकिर हसन (51) ने अर्धशतक जमाए। नुरुल हसन और तस्कीन अहमद ने 31-31 रन बनाए।

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। उमेश यादव और जयदेव उनादकट के हिस्से एक-एक विकेट आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here