कजाकिस्तान की एरिना सबालेंका ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया है। सबालेंका ने बेलारूस की एलेना राइबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।
यह विमेंन सिंगल्स कैटेगरी में सबालेंका का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। वे विमेंस डबल्स कैटेगरी में 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2019 में यूएस ओपन के विमेंस डबल्स के खिताब जीत चुकी हैं।
मेलबर्न स्थित रॉड लेवर एरीना में शनिवार को 24 साल की एरिना सबालेंका ने पहला सेट 6-4 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में 6-3 की जबर्दस्त वापसी की। ऐसे में मुकाबला एक-एक ही बराबरी पर आ गया। तीसरे और निर्णायक सेट को सबालेंका ने 6-4 से अपने नाम करते हुए टाइटल जीता।

रविवार को ग्रीस के स्टेफनोस सिटसिपास और सर्बिया के 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच के बीच पुरुष कैटेगरी का फाइनल खेला जाएगा।
राइबकिना ने अजारेंका, सबालेंका ने लिनेटे का सपना तोड़ा
26 जनवरी को मेलबर्न के कोर्ट पर कजाकिस्तान की एलेना राइबकिना और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 7-6, 6-3 से हराया। इस जीत के साथ राइबकिना ने अजारेंका का ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने का सपना तोड़ दिया।
अजारेंका ने 2007 में US ओपन और 2008 में फ्रेंच ओपन जीता था। 2007 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन टाइटल नहीं जीत सकी थीं। 2018 में वह विंबलडन फाइनल तक पहुंची। लेकिन यहां भी खिताब नहीं जीत सकीं। जबकि 23 साल की राइबकिना ने पिछले साल विंबलडन जीता था। वह अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक और ग्रैंड स्लैम जीतने की ओर बढ़ रही हैं।
सबालेंका भी सीधे सेटों में जीतीं
बेलारूस की ही अरिना सबालेंका ने पोलैंड की माग्डा लिनेट को सेमीफाइनल में हराया। पहला सेट 7-6 से जीतने के बाद सबालेंका ने दूसरा सेट 6-2 के अंतर से जीत लिया। 24 साल की सबालेंका पहली ही बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। उनके और राइबकिना के बीच शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।