ऑस्ट्रेलियन ओपन: नोवाक जोकोविच दूसरे दौर में:रूड, मरे और ज्वेरेव भी जीते

0
49

साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हो चुका है और पिछले सीजन में टीकाकरण विवाद के कारण टूर्नामेंट से हटे नोवाक जोकोविच ने स्पेन के रॉबर्टो कार्बोले बेना को हराकर जीत से शुरुआत की है। वर्ल्ड नंबर-5 जोकोविच को इस बार चौथी वरीयता दी गई है। जोकोविच ने 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का टाइटल जीता था। सोमवार को पहले मेजर टूर्नामेंट में जोकोविच के अलावा वर्ल्ड नंबर-2 कैस्पर रूड, एंडी मरे और एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी पहले राउंड में जीत हासिल की है। विमेंन सिंगल्स में स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा उलटफेर का शिकार हो गई हैं।

एक घंटे तक चले मुकाबले में जीते
10वीं बार टाइटल जीतने उतरे सर्बियन स्टार नोवाक जोकोविच ने पहले राउंड में एक घंटे तक चले मुकाबले में स्पेन के रॉबर्टो कार्बोले बेना को 6-3, 6-4, 6-0 से हराया। नोवाक ने पहला सेट 6-3 से जीता। उसके बाद दूसरे सेट को भी इसी अंतर से अपने नाम किया। जोकोविच आखिरी सेट में और आक्रामक हुए और 6-0 की जीत हासिल की।

दूसरे दौर में नोवाक का मुकाबला 19 जनवरी को होगा। हालांकि, उनका प्रतिद्वंद्वी कौन होगा। अब तक यह तय नहीं है।

पिछले साल कोविड प्रोटोकॉल्स के कारण नहीं उतरे थे जोकोविच
2021 के चैंपियन नोवाक जोकोविच साल 2022 के सीजन में कोविड प्रोटोकॉल्स के कारण नहीं खेल सके थे। दरअसल, टूर्नामेंट के आयोजकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया था, जबकि नोवाक अपने टीकाकरण संबंधित जानकारी पब्लिक नहीं करना चाहते थे।

रूड को मिली संघर्षपूर्ण जीत
दूसरी सीड कैस्पर रूड को पहले राउंड में संघर्षपूर्ण जीत मिली। नॉर्वेजिया के रूड ने सर्बिया के थॉमस मोचक को एक घंटे तक चले मुकाबले में 3-6, 7-6, 6-7, 6-3 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here