इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल कराने की अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसी के तहत ICC ने ओलंपिक में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में 6-6 टीमों की भागीदारी का प्रस्ताव रखा है। हालांकि अभी इस बारे में फैसला नहीं हुआ है कि ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल भी किया जाएगा या नहीं। बावजूद इसके आईसीसी ने अपनी तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं अभी तक एक बार ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है।
रैंकिंग में टॉप-6 टीमों की एंट्री
ICC के प्रस्ताव के मुताबिक एक खास कट ऑफ डेट को जो टीमें रैंकिंग में टॉप-6 में रहेंगी, उन्हें सीधा ओलिंपिक में एंट्री मिल जाएगी। पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी के लिए यही तरीका अपनाया जाएगा। कटऑफ डेट क्या होगी इस पर फैसला अभी नहीं लिया गया है।
ओलिंपिक में अभी क्रिकेट की भागीदारी तय नहीं
ICC के प्रस्ताव का यह मतलब नहीं है कि क्रिकेट का 2028 ओलिंपिक में शामिल होना तय हो गया है। शनिवार को यह खबर भी सामने आई थी कि अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) ने क्रिकेट को शामिल न करने का फैसला किया है। फिर खबर आई कि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है और क्रिकेट की उम्मीदें कायम हैं।
ICC लगातार कर रही है कोशिश
ICC लॉस एंजिल्स ओलिंपिक कमेटी और IOC दोनों के साथ लगातार बातचीत कर रही है। ICC का एक प्रतिनिधिमंडल ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में IOC हेडक्वार्टर में बातचीत करने भी गया था। दिसंबर में ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने लॉस एंजिल्स में अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी।
काॅमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट के मैच एक ही वेन्यू पर
2022 बिर्मिंघम काॅमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट शामिल किया गया था। इसमें सारे मैच एक ही वेन्यू पर हुए थे। ICC मैच दो वेन्यू पर कराना चाहती थी लेकिन सारे मैच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेले गए।
ओलिंपिक कमेटी चाहती है लागत में कटौती
IOA क्रिकेट को शामिल करने से इसलिए हिचकिचाती रही है क्योंकि इसके आयोजन में बहुत पैसा खर्च होता है। टीमों को ट्रेवल करना होता है और पिच को भी मेंटेन रखना होता है। यह इवेंट एक जगह नहीं हो पाता क्योंकि इससे पिच की मेंटेनेंस में दिक्कत होती है।
एक बार हुआ है ओलिंपिक में क्रिकेट
साल1900 में पेरिस ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था। इसके बाद क्रिकेट को ओलंपिक्स में नहीं लिया गया। पेरिस ओलंपिक्स के क्रिकेट इवेंट में सिर्फ दो टीमों इंग्लैंड और फ्रांस ने हिस्सा लिया था। इसमें इंग्लैंड ने गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर जीता था।