डिफेंडिंग चैंपियन राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए है। उन्हें अमेरिका के मैकेंजी मैकडॉनल्ड ने 6-4 6-4 और 7-5 से हराया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है की नडाल का यह आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन था। अब वे अगले साल यह टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। हालांकि नडाल अभी रिटायरमेंट नहीं लेंगे। नडाल को पहले से ही इंजरी थी और मैच के दौरान दूसरे सेट के बाद नडाल की इंजरी उभरने लगी। उन्हें हिप और लेग इंजरी हुई है। इसके बावजूद उन्होंने पूरा मैच खेला और टूर्नामेंट से विदाई ली।
परिवार के साथ आए थे ऑस्ट्रेलिया
36 साल के नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने नवजात बेटे सहित परिवार के कई सदस्यों के साथ मेलबर्न आए थे। माना जा रहा था की वे इस टूर्नामेंट के बाद रिटायर हो जाएंगे। लेकिन, उन्होंने अभी रिटायर होने से इनकार कर दिया है। वहीं मैच के बाद नडाल मायूस दिखे और इलाज के लिए कोर्ट से चले गए। उनके जाने से कोर्ट में सन्नाटा फैल गया।
नडाल की पत्नी मारिया रोते हुए नजर आई
मैच के बाद एरीना में मौजूद नडाल का परिवार अपने इमोशंस नहीं रोक पाया। नडाल की वाइफ मारिया एरीना में रोते हुए नजर आई। एरीना में उनके परिवार के साथ ही फैंस भी निराश नजर आए। हालांकि नडाल ने टूर्नामेंट का अपना पहला मैच ब्रिटेन के जैक ड्रैपर के खिलाफ जीता था। उन्होंने अपना पहला सेट 7-5 से अपने नाम किया था। हालांकि, ड्रेपर ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए इसे 6-2 से जीता। लेकिन, नडाल ने तीसरा सेट 6-4 से जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली और मैच अपने नाम किया।
नडाल के पास सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लेम
ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम का हिस्सा था। ग्रैंडस्लैम एक ही कैलेंडर सीजन में सभी चार प्रमुख टेनिस चैंपियनशिप, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ब्रिटेन (विंबलडन), और USA ओपन जीतने पर मिलता है। नडाल के पास इस समय सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम है। उनके पास 22 ग्रैंडस्लैम है। इसके बाद 21 ग्रैंडस्लैम नोवाक जोकोविक के पास है।