ICC की गलती से टेस्ट रैंकिंग में दोपहर तक टीम इंडिया टॉप पर, शाम को नंबर-2

0
47

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार दोपहर रैंकिंग में एक बड़ी गलती कर दी। ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोपहर 1:30 बजे के करीब भारत को नंबर-1 टेस्ट टीम बताया गया। ढाई घंटे बाद ही 4 बजे भारत को नंबर-1 से हटाकर नंबर-2 टेस्ट टीम कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर-1 टेस्ट टीम हो गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है। 4 टेस्ट की सीरीज को भारत अगर 2-0, 3-1, 3-0 या 4-0 से जीतता है तो ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर पहले स्थान पर पहुंच सकता है।

ICC की वेबसाइट पर सुबह 8:30 बजे भी ऑस्ट्रेलिया ही नंबर-1 टेस्ट टीम थी। रैंकिंग में हुई बड़ी चूक को लेकर ICC ने अब तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने ICC की गलती पकड़ कर लगातार ट्वीट करने शुरू कर दिए।

ऑस्ट्रेलिया पिछले कई महीनों से नंबर एक
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम टेस्ट में पिछले कई महीनों से नंबर-1 पर है। ताजा रैंकिंग में उसके 126 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं, टीम इंडिया 115 पॉइंट्स के साथ नंबर-2 रैंक टीम है। यानी कि दोनों टीमों के बीच अभी 11 पॉइंट्स का अंतर है। 107 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है। भारत इस वक्त टी-20 में पहले और वनडे में चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की टीम वनडे में पहले नंबर पर है।

कब अपडेट होती है टीम रैंकिंग
ICC द्वारा टीमों की रैंकिंग हर सीरीज के बाद अपडेट होती है। 15 जनवरी को भारत-श्रीलंका की वनडे सीरीज खत्म हुई। जिसके बाद 16 जनवरी को वनडे टीम रैंकिंग अपडेट हुई। इस तरह आने वाले दिनों में जो टेस्ट सीरीज शुरू होगी। उसके खत्म होने के बाद टेस्ट टीम रैंकिंग अपडेट होगी। 1 अक्टूबर को हर साल ICC रैंकिंग का वार्षिक अपडेट होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here