हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज:ओपनिंग सेरेमनी में रणबीर सिंह, दिशा पाटनी ने किया परफॉर्म, कल से शुरू होंगे मुकाबले

0
54

कटक के बाराबती स्टेडियम में मेंस हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी, रणवीर सिंह और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने अपने क्रू मेंबर के साथ परफॉर्मेंस दी। 40 हजार दर्शकों के साथ सजी ये सेरेमनी करीब 2.30 घंटे तक चली। जिसे मनीष पॉल और गौहर खान ने शो को होस्ट किया। वहीं संगीतकार प्रीतम ने ‘इलाही’ गाना गाया। उनके साथ बॉलीवुड सिंगर बेनी दयाल और नीति मोहन ने भी स्टेज सांझा किया। स्टेडियम में कोरियन पॉप-बैंड ब्लैकस्वान ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। बता दें कि म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने ओपनिंग सेरेमनी से 5 दिन पहले ‘हॉकी है दिल मेरा’ हॉकी एंथम भी रिलीज किया था। यह टूर्नामेंट का ऑफिशियल एंथम है।

खेल मंत्री ठाकुर ने रिवील की ट्रॉफी
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर दिलीप ‘तिर्की के साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रिवील की। कटक की महानदी नदी के किनारे रेत से 105 फीट लंबी हॉकी बनाई गई। इसमें करीब 5000 हॉकी गेंदों का इस्तेमाल किया गया। दुनिया की सबसे बड़ी रेत हॉकी का दर्जा प्राप्त इस हॉकी को बनाने में करीब 2 दिन का समय लगा।

शुक्रवार से खेले जाएंगे मैच
बुधवार को ओपनिंग सेरेमनी के बाद 13 जनवरी से वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच शाम 7 बजे से स्पेन के खिलाफ राउरकेला में होगा। 17 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को भुवनेश्वर में खेला जाएगा। 16 टीमों के टूर्नामेंट में कुल 44 मैच होंगे।

16 टीमों में हॉकी वर्ल्ड कप की जंग

भारत चौथी बार हॉकी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इसके मुकाबले भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे। यह इस टूर्नामेंट का 15वां एडिशन है। 13 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 16 टीमों को 4-4 के चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप-4 में इंग्लैंड, वेल्स और स्पेन के साथ रखा गया है। उसका पहला मुकाबला 13 जनवरी को शाम 7 बजे स्पेन के साथ होगा। 17 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 44 मैच होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here