ओडिशा में चल रहे हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रविवार को करो या मरो का मुकाबला खेलेगी। कलिंगा स्टेडियम में शाम 7 बजे भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यदि भारतीय टीम न्यूजीलैंड की चुनौती से पार पा लेती है तो क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जाएगी और यदि मेजबान टीम हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
पूल-डी का यह क्रॉसओवर मुकाबला दोनों के लिए अहम होगा। भारत ने अपने पिछले मुकाबले में वेल्स को 4-2 के अंतर से हराया था, जबकि इंग्लैंड बेहतर गोल डिफेंस के आधार पर पूल के टॉप पर रहा। इंग्लैंड पहले ही टॉप-8 में प्रवेश कर चुका है।
आंकड़ों में भारत आगे
दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 44 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत ने 24 और न्यूजीलैंड ने 15 मैच जीते हैं। साथ ही 5 मैच बराबरी पर छूटे हैं। यानी भारत ने 54.55% मैच जीते हैं। जबकि न्यूजीलैंड की जीत का प्रतिशत 34.09 रहा है। 11.36% मैच बराबरी पर छूटे। वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड के बीच कुल 6 मैच हुए हैं। इनमें से 3 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 न्यूजीलैंड के नाम रहे हैं। एक मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ।