ओडिशा में चल रहे हॉकी वर्ल्ड कप के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के साथ 0-0 से ड्रॉ खेला। आखिरी मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर पर स्कोर कर मैच जीतने का मौका जरूर मिला, लेकिन अंग्रेज इसे भुनाने में नाकाम रहे।
रविवार को हुए इस मुकाबले के बाद ग्रुप-डी के पॉइंट टेबल में टीमों की पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ। इंग्लैंड पहले और भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है। दोनों के खाते में 4-4 अंक हैं, लेकिन इंग्लिश टीम गोल डिफरेंस के आधार पर आगे है।
रात 9 बजे तक चले रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमें ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन गोल स्कोर नहीं हो सका। फाइनल व्हिसिल के बाद भी स्कोर लाइन 0-0 रही। इंग्लैंड टीम को एक और मेजबान भारत को दो ग्रीन कार्ड दिखाए गए।
राउरकेला का बिरसा मुंडा स्टेडियम 20 हजार दर्शकों से खचाखच भरा रहा। जिन दर्शकों को टिकट नहीं मिले, वे भी स्टेडियम के बाहर खड़े होकर टीम इंडिया को सपोर्ट करते रहे।
5-1 से जीता स्पेन
हॉकी वर्ल्ड कप में आज का पहला मैच स्पेन और वेल्स के बीच खेला गया। राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्पेन 5-1 के अंतर से जीता। स्पेन के लिए रेने मार्क ने 16वें और 38वें मिनट में और मिरालेस मार्क ने 32वें और 56वें मिनट में गोल स्कोर किए। एक गोल इग्लेसियस अल्वारो ने 22वें मिनट में दागा। वेल्स से एकमात्र गोल 52वें मिनट में कार्सन जेम्स ने दागा।