हॉकी विश्व कपः गत चैंपियन बेल्जियम पहुंची ओडिशा, 47 साल से ट्रॉफी का इंतजार कर रही टीम इंडिया

0
53

47 साल से विश्व कप ट्रॉफी की प्रतीक्षा कर रही टीम इंडिया, स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ये टूर्नामेंट 13 जनवरी से भारत में शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं गत चैंपियन बेल्जियम की टीम हॉकी विश्व कप में हिस्सा लेने शुक्रवार को ओडिशा पहुंच गयी। बेल्जियम ने चार साल पहले कलिंगा स्टेडियम में विश्व कप जीता था।

बीजू पटनायक इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर प्रशंसक भारी संख्या में विश्व की नंबर दो टीम से खेल के बड़े सितारों का स्वागत करने के लिए जमा थे। बेल्जियम को पूल बी में जर्मनी, जापान और कोरिया के साथ रखा गया है। वह अपने अभियान की शुरूआत भुवनेश्वर में 14 जनवरी को कोरिया के खिलाफ मुकाबले से करेगा। यदि बेल्जियम की टीम अपना खिताब बरकरार रखने में कामयाब रहती है तो वह पाकिस्तान (1978, 1982), जर्मनी (2002, 2006) और ऑस्ट्रेलिया (2010, 2014) के बाद लगातार दो खिताब जीतने वाली चौथी टीम बन जायेगी।

भारतीय़ हाकी टीम कोचेज व कप्तान के साथ पोज देते हुए

गौरतलब है कि हॉकी वर्ल्ड कप के आगाज होने में महल कुछ ​ही दिन बचे हुए है। हॉकी इंडिया ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी के समन्वय से इस वैश्विक आयोजन के कार्यक्रम ऐलान किया। वहीं वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप एक्स, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल, जुगराज सिंह हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here