दूसरे वनडे से पहले ICC ने लगाया भारतीय टीम को भारी जुर्माना

0
46

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हैदराबाद में मिली जीत का मजा उस वक्त किरकिरा हो गया जब आईसीसी ने टीम इंडिया जुर्माना लगाया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबानों ने मेहमान टीम पर 12 रन से जीत दर्ज की। भारतीय टीम पर यह जुर्माना धीमी ओवर रेट के चलते लगाया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भारत ने स्लो ओवर रेट से बॉलिंग की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने टीम इंडिया पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया। 

धीमी ओवर रेट से गेंदबाजी की

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड की पारी पारी में धीमी ओवर रेट से ब़ॉलिंग की। एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने टीम इंडिया को निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंकने का दोषी पाया। जिसके चलते मैच रफरी ने भारतीय टीम पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया।    

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो निर्धारित समय में गेंदबाज करने में विफल रहता है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके थे। इसलिए टीम इंडिया पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

सुनवाई की जरूरत नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑन-फील्ड अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, थर्ड अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन और चौथे अंपायर जयराम मदन गोपाल द्वारा लगाए गए आरोप को स्वीकार कर लिया। इसलिए अब इस मामले पर औपचारिक सुनवाई नहीं की जाएगी। वहीं हैदराबाद में खेले गए मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here