भारत ने हॉकी वर्ल्ड कप के अपने आखिरी पूल मैच में वेल्स को 4-2 से हरा दिया। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में गुरुवार को भारत की ओर से आकाशदीप सिंह ने 2 गोल किए। जबकि शमशेर सिंह और हरमनप्रीत सिंह की स्टिक से एक-एक गोल आया।
इस जीत के बावजूद भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी। अब भारत को क्रॉसओवर मुकाबला खेलना होगा। उसमें जीत मिलने की स्थिति में टीम क्वार्टर फाइनल में जाएगी। भारत को डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए वेल्स के खिलाफ 8-0 से जीत की जरूरत थी।

22 जनवरी को न्यूजीलैंड से होगा क्रॉसओवर मैच
भारतीय टीम पूल-डी में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर रही। भारत का क्रॉसओवर मैच 22 जनवरी को पूल-सी में तीसरे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड की टीम से होगा। उस मैच में जीत हासिल करने की स्थिति में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पूल-बी टेबल टॉपर टीम से भिड़ेगी। पूल-डी से इंग्लैंड की टीम डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
भारत और इंग्लैंड दोनों के 7-7 पॉइंट्स रहे, लेकिन बेहतर गोल डिफरेंस के आधार पर इंग्लिश टीम सीधे अंतिम 8 में पहुंच गई। इंग्लैंड का गोल डिफरेंस 9 का रहा, वहीं भारत का गोल डिफरेंस 4 का रहा। भारत ने अपने पहले मुकाबले में स्पेन को 2-0 से हराया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा था। आखिरी मैच में टीम इंडिया ने वेल्स को मात दी है।
दूसरी ओर इंग्लैंड ने पहले मैच में वेल्स को 5-0 से हराया था। भारत के साथ ड्रॉ खेलने के बाद तीसरे मैच में इंग्लिश टीम ने स्पेन को 4-0 से हराया। टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार चारों पूल में नंबर-1 पर रहने वाली टीम डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में पहुंचती है। वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें क्रॉस ओवर मैच खेलती हैं।
इंग्लैंड ने स्पेन को 4-0 से हराया
पूल डी के एक अन्य मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 4-0 से हराया। इंग्लैंड की ओर से रोपर फिल ने 10वें, कोंडोन डेविड ने 21वें, बंडुरक निकोलस 50वें और अंसेल लियाम ने 51वें मिनट में गोल दागे। इस जीत के बाद टीम पूल डी में टॉप पर है।