भारत ने विंडीज काे 11वीं बार हराया:ट्राई सीरीज में भारतीय विमेंस टीम की लगातार दूसरी जीत

0
47

भारतीय महिला टीम ने ट्राई सीरीज में वेस्टइंडीज को 56 रन से हराया। टीम की यह सीरीज में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को हराया था। वहीं, भारत की विंडीज के खिलाफ लगातार छठी, जबकि ओवरऑल 11वीं जीत है। भारत 4 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 167 रन बनाए।

प्लेयर ऑफ द मैच रहीं स्मृति मंधाना (74*) ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (56*) के साथ 115 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। मंधाना ने टी20 में 20वां, जबकि हरमनप्रीत ने 9वां अर्धशतक जड़ा। यस्तिका भाटिया (18) और हरलीन देओल (12) लंबी पारी नहीं खेल पाईं। जवाब में उतरी विंडीज टीम निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 111 रन बना सकी। शेमाइन कैंपबेल ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। भारत की दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here