अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला

0
47

ICC अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप में सुपर-6 स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद आज सेमिफाइनल मुकाबले होंगे। ग्रुप-1 से भारत, ऑस्ट्रेलिया और ग्रुप-2 से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों ने क्वालिफाई किया। टूर्नामेंट के दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले आज पोचेस्ट्रूम में खेले जाएंगे। दोपहर 1:30 बजे भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। वहीं, शाम 5:15 बजे ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड से दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को शाम 5:15 बजे से पोचेस्ट्रूम में ही खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड पर भारत का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड और भारत की अंडर-19 विमेंस टीमों ने वर्ल्ड कप से पहले दिसंबर 2022 में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी। यह सीरीज भारत में हुई थी। भारत ने सीरीज के सभी 5 मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया था। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 मैच ही खेले गए, सभी भारत ने जीते। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंडिया विमेंस टीम को ही फेवरेट माना जा सकता है।

मेजबान को हराकर शुरुआत की
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की शुरुआत शानदार रही थी। टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका से टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में मिले 167 रन के टारगेट को 16.3 ओवरों में 7 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया। भारत ने फिर UAE को 122 और स्कॉटलैंड को 83 रन से हराकर पुल-डी में टॉप किया।

ऑस्ट्रेलिया से मिली एकमात्र हार
भारत ने 4 पॉइंट के साथ सुपर-6 स्टेज में प्रवेश किया। लेकिन, पहले ही मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 20 ओवर में 59 रन पर रोका और 7.2 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत सुपर-6 के ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंच गया। जहां, अब उसका सामना ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रही न्यूजीलैंड से होगा।

भारत : शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, गोंगडी त्रिषा, सौम्या तिवारी, ऋषा घोष (विकेटकीपर), पार्श्वी चोपड़ा, हर्षिता बासु, मन्नत कश्यत, टिटास सधु, अर्चना देवी और सोनम यादव।

न्यूजीलैंड : इजी शार्प (कप्तान), एना ब्राउनिंग, एम्मा मैक्लीओड, जॉर्जिया प्लीमर, इजाबेल गेज (विकेटकीपर), ताश वैकलीन, केट इरविन, पैज लॉजनबर्ग, नताशा कॉडीयर, केली नाइट और अबिगैल हॉटन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here