भारत हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर:न्यूजीलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया

0
48

भारत हॉकी वर्ल्ड कप में मेडल की दौड़ से बाहर हो गया है। रविवार को क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थीं।

भारत की ओर से ललित उपाध्याय ने 17वें मिनट (फील्ड), सुखजीत ने 24वें (पेनल्टी कॉर्नर) और वरुण कुमार (पेनल्टी कॉर्नर) ने 40वें मिनट में गोल दागे। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से केन रसेल ने 43वें और 49वें मिनट में (पेनल्टी कॉर्नर) डबल दागे। वहीं, सैम लिन ने 28वें मिनट में फील्ड गोल किए।

रोमांच भरा रहा पैनल्टी शूटआउट
दोनों ही टीमों ने 9-9 प्रयास किए। इसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 4 में गोल दागे। शूटआउट की शुरुआत भारतीय कप्तान हरमनप्रीत के गोल के साथ हुई। उसके बाद न्यूजीलैंड के निक वुड ने बराबरी का गोल दागा। फिर राजकुमार पाल ने गोल स्कोरकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। सीन फाइंडले ने स्कोर फिर 2-2 से बराबर कर दिया। तीसरे प्रयास में अभिषेक गोल करने से चूक गए और हेडन फिलिप्स ने गोलकर मेहमान टीम को 3-2 से आगे ला दिया। फिर पीआर श्रीजेश ने 3 शानदार बचाव करते हुए भारत को हार से बचाया। इस बीच, शमशेर स्कोर करने से चूके और सुखजीत ने गोल किया। 5 प्रयास के बाद स्कोर 3-3 की बराबरी पर था। ऐसे में शूटआउट जारी रहा।

छठे प्रयास में वुड निक और हरमनप्रीत सिंह गोल करने से चूके। जबकि 7वें में सीन फाइंडले और राजकुमार पाल ने स्कोर किए। 8वें प्रयास में हेडन और सुखजीत गोल स्कोर नहीं कर सके। 9वें प्रयास में सैम लिन ने गोल दागा । जबकि शमशेर चूक गए।

शूटआउट के छठे प्रयास में पीआर श्रीजेश चोटिल
शूटआउट के दौरान पीआर श्रीजेश चोटिल हो गए। उसके बाद कृष्ण बहादुर पाठक दो मौकों पर गोल रोकने में नाकाम रहे और भारत को मैच गंवाना पड़ा।

चार क्वार्टर में कैसे पलटा मैच

चौथा : स्कोर 3-3, फाइंडले ने मेहमानों को बराबरी दिलाई आखिरी 15 मिनट में भारत को 52वें और 53वें मिनट में कॉर्नर मिले। जबकि न्यूजीलैंड को 49वें मिनट में पेनल्टी में स्कोर करने का मौका मिला। ऐसे में मेहमान टीम के सीन फाइंडले ने गोल दागा। जबकि भारतीय ड्रैग फ्लिकर्स गोल करने से चूक गए। मैच के 53वें मिनट में निक रोस को येलो कॉर्ड मिला और टीम आखिरी मिनटों में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलती रही, लेकिन भारतीय फॉरवर्ड विजयी गोल नहीं कर सके।

तीसरा : 3-2, दोनों टीमों से एक-एक गोल आए
हाफ टाइम के बाद भारत को तीन और न्यूजीलैंड को एक पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों टीमें एक-एक गोल ही कर सकीं। 40वें मिनट में वरुण कुमार ने पेनल्टी पर गोलकर भारत को 3-1 से आगे कर दिया। उसके 3 मिनट बाद ही केन रसेल ने पेनल्टी को गोल में बदलते हुए चौथे क्वार्टर से पहले स्कोर लाइन 3-2 कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here