हॉकी वर्ल्ड कप में शुक्रवार को भारतीय टीम ने स्पेन को 2-0 से हराकर विजयी आगाज किया। 21 साल के बाद भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में स्पेन को मात दी है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप-डी के पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है, जबकि इंग्लैंड नंबर-1 पर है। पिछले मैच में अंग्रेजों ने वेल्स को 5-0 से हराया। दूसरी ओर, भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में अर्जेंटीना ने साउथ अफ्रीका को 1-0 और ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से हराया।
अमित, रोहिदास और हार्दिक ने दागे गोल
भारत की ओर से अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने गोल दागे। अमित प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जीत के बाद रोहिदास ने कहा- ‘यह मेरी जिंदगी का अविस्मरणीय पल है। जहां मैं हॉकी खेलते हुए बड़ा हुआ, उसी जगह पर वर्ल्ड कप में पहला गोल दागा। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैच देखने परिवार के सभी सदस्य आए थे।’ अमित ने कहा- ‘यूं ही भारत का सपोर्ट करते रहें, हम जरूर जीतेंगे।’

कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, डिफेंस लाइन पर काम करना होगा
वहीं, जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने माना- ‘हमारी डिफेंस लाइन और मजबूत होनी चाहिए। स्पेन के खिलाफ हमने कई गलतियां की। हमें सीखने की जरूरत है।’ पेनल्टी के सवाल पर हरमन ने कहा- ‘इसे भूलकर हम आगे बढ़ेंगे।’ कोच ग्राहम रीड बोले- ‘जब टीम 10 खिलाड़ियों से खेल रही थी, उस समय मैं काफी दबाव में थे।
पहला क्वार्टर: अमित रोहिदास ने दिलाई 1-0 की बढ़त
पहले क्वार्टर के ही खेल में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मैच के 12वें मिनट में मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर अमित रोहिदास ने रिबाउंड गोल दागा। हालांकि, टीम ने पेनल्टी पर 2 दफा गोल करने के मौके भी गंवाए। 12वें मिनट में कुनिल पेपे को ग्रीन कार्ड मिला।
दूसरा क्वार्टर : हार्दिक के गोल से बढ़त दोगुनी, पेनल्टी चूका स्पेन
हाफ टाइम से पहले स्पेन की टीम ने बराबरी हासिल करने के खूब प्रयास किए, लेकिन भारत के डिफेंडर्स ने उसे विफल कर दिया। उसे 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में बराबरी का मौका मिला, लेकिन मेहमान टीम उसे भुना नहीं सकी। उसके तुरंत बाद 26वें मिनट में हार्दिक सिंह ने शानदार मैदानी गोल दागते हुए भारत की बढ़त 2-0 कर दी। हाफ टाइम से ठीक पहले आकाशदीप को ग्रीन कार्ड मिला।
तीसरा क्वार्टर : इंडिया ने गोल के 3 मौके गंवाए, पेनल्टी चूके कप्तान
हाफ टाइम के बाद दोनों ही टीमों ने आक्रमण जारी रखा। तीसरे क्वार्टर के दूसरे और मैच के 32वें मिनट में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत इस मौके को भुना नहीं सके। स्पेनिश गोलकीपर रफी एड्रियन ने शानदार बचाव किया। अगले ही मिनट में रेन मार्क को यलो कार्ड मिला। 37वें और 43वें मिनट में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले, लेकिन गोल नहीं हुआ। तीन क्वार्टर के बाद स्कोर लाइन 2-0 ही रही।
चौथा क्वार्टर : अभिषेक को यलो कार्ड, भारत ने दो पेनल्टी दिए
चौथे क्वार्टर की शुरुआत में अभिषेक को यलो कार्ड मिला। आखिर के 10 मिनट में भारत ने 2 पेनल्टी कॉर्नर दिए, लेकिन स्पेन की टीम गोल करने में नाकाम रही। स्पेन को 53वें और 57वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला।
ग्रुप-ए: अर्जेंटीना ने जीता ओपनिंग मैच
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शुक्रवार को अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया। ग्रुप ए के इस मुकाबले को रियो ओलिंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना ने साउथ अफ्रीका को 1-0 से हराया। उसकी ओर से केसिला माइको ने 42वें मिनट में विजयी गोल दागा।

इंग्लैंड 4-0 से जीता, वेल्स को हराया
ग्रुप डी के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेल्स को 4-0 से हराया है। राउरकेला इंटरनेशनल स्टेडियम के पहले इंटरनेशनल मुकाबले की शुरुआत पार्क निकोलस के गोल के साथ हुई। निकोलस ने पहला मिनट पूरा होने से पहले गोल दागा। उनके अलावा ड्रैग फ्लिकर अंसेल लियाम (27वें और 37वें मिनट ) ने डबल गोल किए। दूसरे हाफ में रोपर फिल (41वें मिनट) और बंडुरक निकोलस (57वें मिनट) की स्टिक से एक-एक गोल आया।

ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत, फ्रांस को 8-0 से हराया
कलिंगा स्टेडियम में दिन के दूसरे मुकाबले में 8 बार की कॉमनवेल्थ चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत दर्ज की। उसने फ्रांस को 8-0 से हराया। ग्रुप-ए के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रेग टॉम ( 8वें, 31वें और 44वें मिनट) और हेवर्ड जेरेमी (26वें, 28वें और 38वें मिनट में) ने गोल की हैट्रिक जमाई। इन दोनों के अलावा ओगिल्वी फ्लिन (26वें) और विकम टॉम (53वें) ने एक-एक गोल दागे।
