मलेशिया ओपनःपीवी सिंधू पहले दौर में बाहर, प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

0
48

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू चोट के उबरने के बाद वापसी करते हुए मलेशिया ओपन के पहले ही दौर में हार गईं जबकि फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अगले मुकाबले में प्रणय ने चिको ओरा द्वि वार्डोयो को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

दुनिया के 8वें नंबर के खिलाड़ी ने एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला मलेशिया के ऐंग जी योंग या फिर जापान के कोडाइ नाराओका के साथ होगा। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को प्री क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की गैब्रिएला स्टोएवा व स्टैफनी स्टोएवा ने हराया। दुनिया की 16वें नंबर की भारतीय जोड़ी को 14वीं वरियता प्राप्त स्टोएवा बहनों ने 21-13, 15-21 और 21-17 के सेट से हराया।

बाएं टखने के फ्रैक्चर से उबरकर वापसी की थी सिंधू ने

छठी वरीयता प्राप्त सिंधू अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद बाएं टखने में हुए फ्रैक्चर से उबरकर वापसी कर रही थीं। उन्हें रियो ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 21-12, 10-21, 21-15 से हराया। इससे पहले पिछले साल विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंचे प्रणय ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 10वीं रैंकिंग वाले सेन को 22-24, 21-12, 21-18 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here