तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वे फिटनेस से जुड़ी परेशानी के चलते होम सीरीज से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों की माने तो बुमराह की फिटनेस में दिक्कत है। इसलिए वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। हालांकि इस मामले में BCCI की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम में असमंजस की स्थिति बरकरार है। छह दिन पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में ‘स्पेशल’ एंट्री पाने वाले जसप्रीत बुमराह अब इस सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसीज के मुताबिक, बीसीसीआई ने बुमराह को अभी उन्हें इतनी जल्दी एक्शन में वापस नहीं लाने का और फिटनेस के आधार पर उन्हें सीरीज से आराम देने का फैसला लिया है। वहीं, छह दिन पहले यानी तीन जनवरी को बीसीसीआई ने बुमराह को स्क्वॉड में शामिल करने की जानकारी दी थी। हालांकि, बीसीसीआई ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पिछले साल सितंबर महीने से आउट हैं बुमराह
6 दिन पहले 29 साल के इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया में वापसी की थी। वो पिछले साल सितंबर महीने में साउथ अफ्रीका सीरीज से ठीक पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट के कारण उन्हें एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप छोड़ना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
बुमराह ने आखिरी मुकाबला 25 सितंबर 2022 को आखिरी मैच खेला था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में चोट से वापसी की थी। वे पहला मैच नहीं खेले और उसके बाद वह दूसरे और तीसरे मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे। उसके बाद फिर से वह चोटिल हो कर बाहर हो गए।
रविंद्र जडेजा भी चोट की वजह से टीम से हैं बाहर
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी पिछले साल अगस्त में UAE में खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट आई थी। जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई। वह भी अभी टीम इंडिया से बाहर है।
श्रीलंका वनडे के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), इशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या (VC), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।