देहरादून से मुंबई लाए जा सकते हैं ऋषभ पंत, फॉरेंसिक टीम पहुंची जांच के लिए

0
58

भयानक सड़क हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं मैडिकल जांच में सामने आया है कि उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है। वहीं BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के इलाज में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। बोर्ड उन्हें इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। ताकि बोर्ड की मेडिकल टीम की देखरेख में पंत के लिगामेंट का इलाज होगा। जरूरत पड़ने पर उन्हें विदेश भी भेजा जा सकता है। फिलहाल, देहरादून के मैक्स हास्पिटल में पंत का इलाज चल रहा है। शनिवार को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के डायरेक्टर श्याम शर्मा पंत से मिलने पहुंचे।

बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली से रुड़की अपने घर जाते वक्त पंत का एक्सीडेंट हो गया था। शुक्रवार को उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है। पंत को माथे, दाहिने हाथ की कलाई, दाहिने पैर का घुटना, टखना और अंगूठे में चोट लगी है। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। वहीं देर रात अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटन में बताया गया था- ‘ पंत की ब्रेन-स्पाइन MRI रिपोर्ट नॉर्मल आई है। उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है। दर्द-सूजन के कारण पंत के घुटने और टखने की MRI टाल दी गई है। एमआरआई आज शनिवार को की जाएगी। बुलेटिन में बताया गया- ‘शुरुआत में उसके दाहिने हाथ के अगले हिस्से और पैर में कई खरोंच के निशान थे। साथ ही माथे पर घाव हैं। उनकी पीठ पर कई खरोंच के निशान थे।’

PM ने पंत की मां से फोन पर की बातचीत
PM नरेंद्र मोदी ने पंत के एक्सीडेंट पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा- ‘क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे में घायल होने से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।’ PM ने उनकी मां से फोन पर बातचीत की और उनका हालचाल भी जाना।

अनुपम खेर और अनिल कपूर पंत को देखने देहरादून पहुंचे
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर शनिवार को पंत को देखने के लिए देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने पंत की मां से भी मुलाकात की। डॉक्टरों से उनके हेल्थ का अपडेट लिया। अनिल कपूर ने पंत से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिक्र की कोई बात नहीं है। मिलने से पहले तक हम लोग फिक्रमंद थे। लेकिन मुलाकात के बाद दूर हो गई। वह जोश में है। वहीं अनुपम खेर ने कहा कि मुझे लगता है, ऐसे समय में घायल से मुलाकात करने जाना चाहिए। इसलिए हमने हॉस्पिटल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनसे मुलाकात की। जल्द ही वे हम लोगों के बीच होंगे।

पंत को ठीक होने में लगेंगे तीन महीने

मीडिया रिपोर्ट में एम्स के डॉक्टर कमर आजम के हवाले से दावा किया गया है कि पंत को ठीक होने में कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है। ऋषभ पंत के माथे पर टांके लगे हैं लेकिन यह बड़ी परेशानी नहीं है। पंत के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके पैर का फ्रैक्चर हो सकता है।

धवन ने गाड़ी धीमी चलाने की दी थी सलाह

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत की शुक्रवार सुबह उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। पंत खुद ही ड्राइव कर रहे थे। पंत के एक्सीडेंट के बाद शिखर धवन और पंत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें धवन टीम इंडिया के इस यंग विकेटकीपर बैटर को सलाह दे रहे हैं कि वो गाड़ी आराम से चलाया करें। पंत भी अपने सीनियर को इस बेशकीमती सलाह मानने का भरोसा दिलाते नजर आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here