रुतुराज गायकवाड़ टी-20 सीरीज से बाहर:रणजी मैच के दौरान चोटिल हुए

0
45

भारत के ओपनिंग बैटर रुतुराज गायकवाड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह टीम इंडिया के 16 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा थे। उनकी जगह किसी भी प्लेयर को रिप्लेसमेंट के रूप में स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। उन्हें कलाई में चोट लगी है, जिसका ट्रीटमेंट कराने वे बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 15 मेंबर्स के स्क्वॉड में से ही प्लेइंग इलेवन का सिलेक्शन होगा।

25 साल के गायकवाड़ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान चोटिल हो गए। वह हैदराबाद के खिलाफ महाराष्ट्र से रणजी मैच खेल रहे थे। मैच में वह 8 और 0 रन की पारियां ही खेल सके। लेकिन, टी-20 सीरीज से पहले रिस्ट इंजर्ड करा बैठे। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 3 टी-20 खेलने हैं। 27 और 29 जनवरी को शुरुआती 2 मैच और एक फरवरी को सीरीज का आखिरी मैच होगा।

2 सीरीज पहले भी मिस कर चुके हैं
गायकवाड़ दूसरी बार रिस्ट इंजरी का शिकार हुए हैं। वह पिछले साल भी इसी चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ भारत के टी-20 स्क्वॉड से भी बाहर हो गए थे। उससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान वह कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके चलते वे वनडे सीरीज का हिस्सा भी नहीं हो सके थे।

NCA में ट्रीटमेंट कराएंगे
रिस्ट इंजरी के बाद रुतुराज बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना ट्रीटमेंट कराने के लिए पहुंच चुके हैं। वह NCA में तब तक रहेंगे, जब तक पूरी तरह अपनी फिटनेस नहीं पा लेते। NCA में भारत के सभी ए-ग्रेड और नेशनल लेवल क्रिकेटर की फिटनेस रिकवरी और खेल पर काम किया जाता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर/शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here