सानिया मिर्जा ने किया ऐलान, लेंगी संन्यासः ऑस्ट्रेलियन ओपन और दुबई टेनिस चैंपियनशिप होंगे आखिरी मुकाबले

0
74

6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि दुबई का WTA 1000 इवेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद वे संन्यास ले लेंगी। सानिया ने तीन बार विमेंस डबल्स का ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया है। वे इस महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के डबल्स में भाग लेंगी। सानिया मिर्जा ने कहा है कि वह अगले महीने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद 36 साल की उम्र में अपने करियर को अलविदा कह देंगी। चोट के कारण उनकी 2022 की रिटायरमेंट योजनाओं में देरी हुई थी।

बता दें कि भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा निजी जिंदगी में उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चलने की सूचना है। इन दोनों के तलाक की खबरें भी काफी टाइम से चल रही हैं। इसी बीच सानिया ने एक और बड़ा ऐलान करके फैंस को झटका दे दिया है। सानिया जल्द प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले लेंगी।

2009 में जीता था पहला ग्रैंड स्लैम खिताब
सानिया मिर्जा ने 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स डबल्स का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब ​​​​​​​जीता था। इसके बाद उन्होंने 2012 में फ्रेंच ओपन में भी मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया। वहीं, विमेंस डबल्स का पहला खिताब उन्होंने विंबलडन में 2015 में जीता। इसी साल उन्होंने US ओपन भी अपने नाम किया। विमेंस डबल्स में तीसरा ग्रैंड स्लैम उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीता था, जबकि मिक्स्ड डबल्स का तीसरा ग्रैंड स्लैम 2014 में US ओन में जीता। वहीं 2011 में फ्रेंच ओपन के विमेंस डबल्स में रनरअप रही थीं।

पिछले साल भी की थी संन्यास की घोषणा
सानिया मिर्जा ने पिछले साल भी सन्यास की घोषणा की थी। हालांकि बाद में चोट की वजह से उन्होंने अपना ऐलान वापस ले लिया था। उन्होंने टेनिस की वेसाइट wtatennis.com को इंटरव्यू में कहा, ‘मैं नहीं चाहती थी कि मैं चोट की वजह से टेनिस से दूर हूं। इसलिए मैनें ट्रेनिंग शुरू की और संन्यास के फैसले को वापस ले लिया।’

हैदराबाद और दुबई में चलाएंगी एकेडमी

सानिया मिर्जा ने हैदराबाद और दुबई में अपनी एकेडमी चलाएंगी। उन्होंने कहा कि वे 10 साल से दुबई में रह रही हैं। ऐसे में वह दुबई और हैदराबाद में एकेडमी खोलकर अपना अनुभव साझा करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here