अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर की जीत से शुरुआत

0
47

भारतीय लड़कियों ने अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की है। जीत में कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत का अहम योगदान रहा। पहले दिन भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई ने भी अपने मुकाबले जीते।

बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में शनिवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 166 रन बनाए। सिमोन लोरेन्स (61 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। मैडिसन लैंड्समैन ने 32 रन बनाए। भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लिए। जबकि सोनम यादव और पार्श्वी चोपड़ा को एक-एक विकेट मिला।

जवाबी पारी में भारतीय टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 170 रन बनाते हुए जीत हासिल की। श्वेता सेहरावत ने 92 रन की पारी खेली। उनकी 57 गेंदों की पारी में 20 चौके शामिल थे। अफ्रीकी टीम की ओर से सेशनी नायडू, मियाने स्मिथ और मैडिसन लैंड्समैन ने एक-एक विकेट लिया। आद भारत का दूसरा मुकाबला UAE से होगा।

ग्रुप-डी के टॉप पर आई टीम
भारतीय टीम पहली जीत से ग्रुप-डी के टॉप पर आ गई है। UAE दूसरे नंबर पर है। दोनों के 2-2 अंक है। वहीं, बांग्लादेश ग्रुप-ए के शीर्ष पर है। इस ग्रुप में श्रीलंका दूसरे स्थान पर है। USA तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर हैं।

कप्तान शेफाली का दोहरा प्रदर्शन
इंडिया विमेन टीम की शेफाली वर्मा ने दोहरा प्रदर्शन किया। पहले तो बॉलिंग से उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। फिर 167 रन के टारगेट के सामने महज 16 गेंदों में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने श्वेता सेहरावत के साथ पावरप्ले में ही 70 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। पावरप्ले के आखिरी ओवर में उन्होंने 6 बाउंड्री लगाई। अफ्रीकी गेंदबाज थाबिसेंग निनी के ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर शेफाली ने 5 चौके लगाए और फिर आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर ओवर खत्म किया।

बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम को बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन बनाए। जिसे बांग्लादेश ने 18 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

दूसरे मैच ​​​​​​​में यूएई ने स्कॉटलैंड विमेंस टीम को हराया। स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 99 रन बनाए। जिसे यूएई ने 16.2 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।

तीसरे मैच में श्रीलंका ने यूएसए को हराया। यूएसए ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन बनाए। श्रीलंका विमेंस ने 19 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here