फतेहाबाद के 5 दोस्तों की राजस्थान में मौत: मन्नत पूरी होने पर सालासर गए थे

0
46

हरियाणा के फतेहाबाद के 5 दोस्तों की राजस्थान के सीकर में फतेहपुर के पास हुए एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। रात करीब 11 बजे फतेहपुर-सालासर हाईवे पर सुरभि होटल के पास ओवरटेक करते वक्त उनकी रिट्ज कार की ट्रॉले से टक्कर हो गई।

मृतकों में शामिल अजय का 40 दिन पहले लड़का पैदा हुआ था। जिसके लिए उसने सालासर बालाजी में मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ सवामणि (प्रसाद) चढ़ाने गया था। मरने वाले सभी की उम्र 25 वर्ष के आसपास है।

कार के अंदर फंसे पांचों के शव
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी के शव कार के भीतर ही फंस गए। आज तड़के जैसे ही क्षेत्र में यह दुखद खबर पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गई। युवक भूथन कलां गांव के रहने वाले थे। मृतकों के परिजन सूचना मिलते ही सीकर रवाना हो चुके हैं।

रविवार शाम रिट्ज कार से हुए थे रवाना
इस हादसे में मरने वालों में फतेहाबाद के बाडरी पालसर के अजय कुमार पुत्र जय सिह जाट और फतेहाबाद के ही गांव भूतन कलां के अमित पुत्र ईश्वर सिंह, संदीप पुत्र शमशेर सिंह, मोहनलाल पुत्र राधेयश्याम और प्रदीप पुत्र प्रताप सिंह शामिल हैं। सभी रविवार शाम रिट्ज कार में सवार होकर सालासर बालाजी और खाटू श्याम के दर्शनों के लिए गांव से रवाना हुए थे।

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
चश्मदीदों के मुताबिक हरियाणा नंबर की कार सालासर की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान सामने से आ रहा ट्रॉला नहीं दिखा। तेज रफ्तार में कार सामने से आ रहे ट्रॉले से भिड़ गई। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

3 अविवाहित, एक मेडिकल स्टोर संचालक
पांडरी पालसर निवासी अजय शादीशुदा था और उसका 40 दिन का बेटा है। मोहन भी शादीशुदा था। संदीप पुत्र शमसेर सिंह, अमित, प्रदीप अभी अविवाहित थे। मोहनलाल गांव में मेडिकल स्टोर चलाता था जबकि प्रदीप स्टूडेंट था। बाकी युवक खेतीबाड़ी करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here