हिमाचल के शिमला में क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में एम/एस इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटिड द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर और HR की खाली सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 270 सीटों के लिए हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में के युवक आवेदन कर सकते हैं।
इन स्थलों पर होंगे कैंपस इंटरव्यू
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला की ग्राम पंचायत मशोबरा में 17 जनवरी को, सब ऑफिस ठियोग में 18 जनवरी और सब ऑफिस सुन्नी में 19 जनवरी को सुबह 10.30 बजे कैंपस इंटरव्यू होंगे। आवेदक दस्तावेज लेकर समय पर पहुंचे।
10वीं पास भी कर सकते आवेदन
इन 270 पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं से लेकर MBA तक रखी गई है। फ्रेशर और अनुभवी दोनों इन सीटों के लिए पात्र हैं। इसके लिए आयु सीमा 20 से 38 साल रखी गई है।
डॉक्यूमेंट लेकर चयनित जगह पहुंचे उम्मीदवार
इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, अपने सभी डॉक्यूमेंट और रिज्यूमे लेकर चयनित जगह पर सुबह 10.30 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
क्षेत्रीय रोजगार ऑफिस शिमला द्वारा, रात्रा ज्वैलर्स शिमला में सेल्स व मार्केटिंग के लिए भी 20 सीटें शिमला में निकाली गई हैं। इसके लिए 16 जनवरी को रात्रा ज्वैलर्स मुख्य बाजार शोघी शिमला में एक कैम्पस इंटरव्यू होगा। उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 80911-03457 पर सम्पर्क कर सकते हैं।