हरियाणा में CM ने गन्ने का रेट 10 रुपए बढ़ाया: किसान मांग रहे 450 रुपए प्रति क्विंटल

0
45

हरियाणा में गन्ने का रेट सरकार ने बढ़ा दिया है। सरकार ने 10 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि की है। राज्य स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने यह बढ़ोतरी की है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछले वर्ष हमारा गन्ने का रेट 362 था। अब 10 रुपए बढ़ोतरी के साथ इस वर्ष का गन्ने का रेट 372 रुपए रहेगा। अगले साल भी सरकार गन्ने का रेट बढ़ाएगी।

शुगर मिलों को अपग्रेड कर रही सरकार
सीएम ने बताया कि सरकार शुगर मिलों को अपग्रेड कर रही है। करनाल, पानीपत मिल की सरकार ने क्षमता बढ़ाई है। हम कोशिश करेंगे कि चीनी की रिकवरी भी बढ़े। शाहबाद, यमुनानगर में हमने एथेनाल प्लांट, नारायणगढ़ में पावर प्लांट लगाकर मिलों को अपग्रेड कर चुके हैं।

पंजाब से 8 रुपए कम हैं भाव
कमेटी में अधिकांश शामिल सदस्यों ने गन्ने का मूल्य बढ़ाकर पंजाब से अधिक करने का प्रस्ताव दिया था। अभी पंजाब में गन्ने का मूल्य 380 रुपए प्रति क्विंटल है। हरियाणा में बढ़ोतरी के बाद 372 रुपए प्रति क्विंटल है। यह पहली बार है कि हरियाणा में गन्ने के भाव पंजाब से कम हैं।

गन्ना किसानों से अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों से अपील है कि वह अपना गन्ना लेकर मिलों में जाएं ताकि कल से विधिवत मिलों को शुरू किया जा सके। सरसों की फसल में सर्दी की वजह से नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए 5 तारीख से रेगुलर गिरदावरी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पटवारियों का पे स्केल एक ग्रेड अपग्रेड कर 32100 किया गया है।

बता दें कि गन्ने के भाव को तय करने के लिए स्टेट लेवल कमेटी बनाई गई थी। कमेटी में कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा भी शामिल थी। उन्होंने रिपोर्ट सीएम को सौंपी, जिसके बाद उन्होंने रेट बढ़ाने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here