सोशल मीडिया पोस्ट से हरियाणा के सोनीपत में ऐतिहासिक बड़खालसा गुरुद्वारा में आए अज्ञात युवकों ने कई लोगों को तलवारों से काट दिया। हमलावरों ने तलवारों से ताबड़तोड़ वार किए। इसमें कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शहीदी दिवस मनाया जा रहा था
बड़खालसा स्थित गुरुद्वारे में शुक्रवार को शहीदी दिवस मनाया जा रहा था। इसमें शामिल होने के लिए दिल्ली से भी लोग आए थे। इसी दौरान तलवारों से लैश होकर कुछ युवक वहां पहुंचे और रंजिश के चलते कुछ लोगों पर तलवारों से वार शुरू कर दिए। इसमें 45 साल के सुभाष को गर्दन पर तलवार से वार किया गया। सुभाष सिंह के साथ यहां नील सिंह, अमित सिंह, अनिल सिंह और विकास सिंह पर भी तलवारों से वार किया गया है।
समझौते के बाद भी रंजिश रखी
बताया गया है कि विवाद दिल्ली के आरके पुरम से शुरू हुआ था। वहां 13 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई थी। इसको लेकर कुछ युवकों में गाली गलौच हो गई। पंचायती तौर पर उनका समझौता भी हुआ लेकिन अब इसी रंजिश में गुरुद्वारे में आए युवाओं पर तलवारों से हमला किया गया है।
घायल लोगों का ताला चाबी लगाने का काम
गुरुद्वारा में तलवारें चलने की सूचना के बाद राई थाना पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। इस बीच घायलों को इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेजा गया। झगड़े में जो लोग घायल हुए हैं, वे दिल्ली के आरके पुरम में ताला चाबी लगाने का काम करते हैं।