रोड एक्सीडेंट में डेरा सच्चा सौदा की डॉक्टर की मौत, पति चला रहा था कार

0
45

हरियाणा के सिरसा में शुक्रवार देर रात बेगू रोड पर एक तेज रफ्तार गाड़ी पलट गई। गाड़ी ने कई पलटियां खाई। इससे कार में सवार डॉक्टर पायल की मौत हो गई। पायल डेरा सच्चा सौदा के अस्पताल में तैनात दी थी। हादसे के समय पति विशाल गाड़ी चला रहा था। वह सुरक्षित है। पुलिस को प्राथमिक दृष्टि में मामला संदिग्ध लग रहा है। वहीं परिजनों ने अपने दामाद पर हत्या के आरोप लगाए हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि गाड़ी डिवाइडर को तोड़ते हुए कई पलटियां खाकर सीधी हुई।

सवा महीने पहले हुई थी शादी
मृतका के परिजनों का कहना है कि सवा महीने पहले ही पायल की शादी विशाल के साथ हुई थी। दोनों कल अंबाला से चले थे। उन्हें डेरे में जाना था, जबकि उनकी गाड़ी विपरीत दिशा में डेरे से शहर की ओर आ रही थी। हमारी बेटी को दो घंटे पहले मार दिया। परिजनों ने दामाद विशाल पर नशा करने के आरोप लगाए। विशाल का क्रिमिनल रिकॉर्ड है।

पायल के सिर पर चोट
मां ने कहा कि उसकी बेटी मर गई और उसके पति को चोट नहीं आई। ऐसे कैसे हो सकता है। पायल के सिर पर चोट है। उसे पत्नी की मौत का कोई गम नहीं है। वहीं उसने डेढ़ महीने पहले सारा गोल्ड बेच दिया था।

साली को कहा- तू ज्यादा सुंदर है
पायल की बहन मार्टिना ने बताया कि एक हफ्ते पहले भी विशाल दीदी पायल के साथ घर आया था। मुझे कह रहा था कि तू ज्यादा सुंदर है। मेरे भाई को कह रहा था कि तू इतना मासूम है कि किसी का मर्डर भी कर दे तो भी कोई मान नहीं सकता।

डेरे में आने जाने के दौरान हुई थी पायल विशाल की मुलाकात
परिजनों ने बताया कि पायल डेरे के अस्पताल में डॉक्टर थी। वहीं पर विशाल ने उसके देखा। इसके बाद उसने शादी का ऑफर रखा। पायल ने घर पर आकर बात बताई। इसी दौरान विशाल अपनी मां को लेकर उनके घर पर आ गया। सवा महीना पहले ही शादी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here