रोहतक में डॉक्टर ने पत्नी-बच्चों के चाकू से काटे गले, पोस्टमॉर्टम आज

0
45

हरियाणा में रोहतक के जींद बाइपास पर बरसी कॉलोनी स्थित एक मकान में परिवार के चार लोगों के शव मिले। प्राथमिक जांच में सामने आया कि पहले दोनों बच्चों व पत्नी की गला रेता गया है। तीनों का गला काटने के लिए घरेलू चाकू का इस्तेमाल किया गया है। जिसे पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया है।

पुलिस को घर में एक रस्सी भी लटकी हुई मिली। जिससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि फंदा लगाकर आत्महत्या करने की तैयारी थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पुलिस ने घर से मिली रस्सी को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ताकि इस मामले की तय तक पहुंचा जा सके।

मिला सुसाइड नोट
मंगलवार देर शाम को घर में डॉक्टर व उसके पत्नी और बच्चों के का मकान में पड़े मिले। शुरूआती जांच में पता चला कि डॉक्टर ने पत्नी और बेटा-बेटी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी सुसाइड कर ली। DSP रविंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मृतक विनोद ने लिखा कि वह डिप्रेशन का शिकार है और काफी दिनों से परेशान चल रहा है। जिसकी वजह से बीवी-बच्चों समेत आत्महत्या कर रहा है।

नींद की गोलियां भी मिली
पुलिस को मौके से नींद की गोलियां भी मिली हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसने पहले पत्नी व बच्चों को नींद की गोलियां दी। फिर सोते वक्त उनका बेरहमी से गला काट दिया। विनोद कैसे मरा?, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। उसके करीब से पुलिस को शराब की बोतल और इंजेक्शन बरामद हुआ है।

सबसे पहले भाई ने देखे शव
घटना का पता उस समय लगा जब मृतक विनोद का छोटा भाई विक्रम घर आया। विक्रम ने मकान खोलकर देखा तो पूरा परिवार मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। सभी के शव एक साथ देखकर वह दंग रह गया। विक्रम ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई।

महिला-बेटे की लाश बैड और बेटी की चारपाई पर मिली
मृतकों की पहचान बरसी नगर निवासी करीब 35 साल के विनोद, उसकी पत्नी सोनी, 7 साल की बेटी युविका और 5 साल के बेटे अंश के तौर पर हुई। महिला और बेटे की लाश बैड पर पड़ी थी। बेटी की लाश बगल में ही चारपाई पर पड़ी थी। वहीं पति विनोद की लाश कमरे में रखे सोफे पर पड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here