हरियाणा में गन्ना के मूल्य में बढ़ोत्तरी को लेकर किसान अड़ गए हैं। सोमवार को इसको लेकर चंडीगढ़ में हुई किसानों-अधिकारियों की बैठक बेनतीजा रही। कृषि मंत्री जेपी दलाल बैठक में नहीं पहुंचे तो किसान नाराज हो गए और किसान भवन के बाहर धरने पर बैठ गए। किसानों ने चेतावनी दी है कि 17 जनवरी से प्रदेशभर में गन्ने की छिलाई रोक दी जाएगी।
20 से शुगर मिलें बंद का अल्टीमेटम
नाराज किसानों ने चेतावनी दी है जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तब उनका आंदोलन जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि छिलाई बंद करने के साथ ही 20 जनवरी से राज्य की शुगर मिलें भी बंद की जाएगी।
अधिकारियों के आश्वासन से नहीं बनी बात
गन्ने मूल्य को चंडीगढ़ किसान भवन में हुई मीटिंग में कृषि विभाग के अधिकारी किसानों से बात करने के लिए पहुंचे। इससे किसान नेता नाराज हो गए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह उनकी बात को सरकार तक पहुंचाएंगें, लेकिन किसान नहीं माने और मीटिंग छोड़कर बाहर चले आए। सरकार की तरफ से तीन अधिकारी बात करने के लिए पहुंचे थे।
450 रुपए क्विंटल रेट की कर रहे मांग
हरियाणा के किसान गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि हरियाणा सरकार की ओर से इसके लिए एक कमेटी बनाई जा चुकी है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही फैसला किया जाएगा। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी गन्ने के मूल्य की बढ़ोत्तरी को लेकर हंगामा हो चुका है।