हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। दीक्षांत समारोह में अलग- अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डिग्रीधारकों को अवार्ड दिया गया।
समारोह में निकाय मंत्री कमल गुप्ता भी पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने डिग्रीधारकों से कहा कि आप आज इस अवसर पर शराब न पीने के संकल्प लें। जिस पर जोर के ठहाके लग गए। मुख्य अतिथि समेत सभी मंत्री हंसने लग गए। केंद्रीय कृषि मंत्री ने हंसते हुए कहा कि कमल गुप्ता ने इन्हें धर्म संकट में डाल दिया। ये भी टेड़ी पूंछ हैं। संकल्प नहीं लेंगे।
मैंने भी कुर्ता धोती में डिग्री ली थी।
निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि आज लाजपत राय का जन्मदिन है। 1982 में मैंने एमएस की डिग्री एमडीयू से ली थी। सब लोगों के बीच भारतीय वेशभूषा में कुर्ता धोती में डिग्री ली थी। आज विदेशी परंपरा छोड़कर अपने परिधान में डिग्री ली। इसकी बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि डिग्रीधारकर इस बात का संकल्प ले सकते हैं कि कभी शराब का सेवन नहीं करेंगे, कभी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे। यह गुरु दक्षिणा है। मंच पर बैठे कई लोग हंसते हुए बोले कि ये कैसी बातें कर रहे हैं।
यह हंसने की बात नहीं है: गुप्ता
निकाय मंत्री के संबोधन पर केंद्रीय पशुपालन मंत्री संजीव बालयान भी जोर-जोर से हंसने लग गए। तभी कमल गुप्ता ने कहा कि यह हंसने की बात नहीं है। अभी मेरे बोलने के दस मिनट हैं। तब कमल गुप्ता ने बात को बदलते हुए कहा कि वे आज भी अपने माता- पिता के चरणों को छूकर आशीर्वाद लेते हैं। इसके बाद उन्होंने अपना भाषण बंद कर दिया और सीट पर बैठ गए।
देश में रहकर ही योगदान दें
इससे पहले कमल गुप्ता ने कहा कि आज हमारा देश 1100 वर्षों में सबसे अधिक सशक्त हुआ है। 600 साल पहले विदेशी आए और हमारे मंदिरों को तोड़ा था। हमारे मंदिर टूटे, हम उन्हें बनवा नहीं पाए। आज राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा। हमारी पांच माताएं है, भारत माता, गौ माता, गीता माता, गंगा माता और पांचवी माता जिसने हमें जन्म दिया। हमारी अपने देश को गुरु दक्षिणा यह है कि हम अपने देश में रहकर ही योगदान दें।
कृषि मंत्री बोले- कमल गुप्ता ज्ञान की बातें काफी कर गए
इसके बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल आए और बोले कि मेरे पास ज्यादा बोलने को कुछ है नहीं। क्योंकि कमल गुप्ता जी ने कुछ छोड़ा नहीं है। मैं ज्यादा ज्ञान की बातें नहीं करूंगा। क्योंकि मेरे से पहले कमल गुप्ता ज्ञान की बातें काफी कर गए हैं। इस पर सभी फिर से हंसने लग गए।
गर्वनर ने इन्हें किया सम्मानित
हरियाणा के महामहिम ने डॉ. वीपी दीक्षित गोल्ड मेडल अवार्ड डॉ प्रीति को दिया। इसके साथ बेस्ट टीचर का अवार्ड सोनिया सिंधु और डीएस दलाल को मिला। वहीं नरेश जिंदल को बेस्ट रिसर्चर, डॉ. आशा रानी, संत लाल, गौरव रेवड़ी, सुल्तान सिंह को बेस्ट वर्कर अवार्ड दिया गया।