मेडिकल कॉलेज में यौन शोषण:छात्राओं ने 7 पन्नों के लेटर में OT ट्रेनर का कच्चा चिट्ठा खोला

0
45

हरियाणा के करनाल स्थित कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (KCGMC) में यौन शोषण के मामले में छात्राओं का लिखा 7 पन्ने का लेटर सामने आया है। जिसमें उन्होंने ऑपरेशन थियेटर (OT) ट्रेनर के यौन शोषण का कच्चा चिट्ठा बताया है। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कल विधायकों और अफसरों की टीम रूटीन चेकिंग के लिए पहुंची थी, जहां छात्राओं ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया। असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि छात्राओं की चिट्‌ठी के बाद ट्रेनर को 3 हफ्ते की छुट्टी पर भेज दिया गया है। जांच के लिए कमेटी बना दी है, जो 11 दिन में रिपोर्ट देगी।

वह अकेले में लड़कियों को कहता – बड़ी कातिल लग रही हो। वह छात्राओं को डबल मीनिंग जोक्स सुनाता। वह कहता- बंद गले के कपड़े अच्छे नहीं लगते, ऐसे कपड़े डालो जिसमें ब्यूटी बोन दिखे। वह अकेले में लड़कियों के साथ फ्रेंक होने की कोशिश करता। शनिवार को मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण टीम पहुंची तो छात्राओं ने इसका खुलासा किया। जिसके बाद ओटी ट्रेनर पवन कुमार को छुट्‌टी पर भेज दिया गया।

लेटर में छात्राओं ने लिखी ये बातेंः-

– OT ट्रेनर ने लालच दिया, जो मुझे सब बच्चों की बातें बताएगा, उसे CR बनाऊंगा। PGI चंडीगढ़ में करप्ट मेथर्ड से नौकरी दिलाऊंगा। उसने बिना किसी वोटिंग के एकेडमिक्स के बजाय फिजिकल एपीरेंस देखकर 2 फीमेल्स को CR बना दिया।

 पूरे बैच की OT में पोस्टिंग लगा देता। दोनों CR को काम के बहाने अपने ऑफिस में बुला लेता। 5 मिनट के काम के लिए 3-4 घंटे बिठाकर रखता।

वह कहता कि यहां की बातें अपने माता-पिता को भी मत बताना। CR के जरिए पर्सनल बातें जानकर छात्राओं को प्रेशराइज करता। वह छात्राओं को जबरन अपनी पर्सनल बातें बताता। फिर कहता कि तुम्हारे माता-पिता की छोटी सोच है।

– वह सब छात्राओं को प्रेस रस की किताबें पढ़ाता। धार्मिक, अंधविश्वासी और ढोंगी किताबों पढ़ाकर प्रश्नोत्तरी करवा हमारा पथभ्रष्ट करता।

-वह छात्राओं से अश्लील और असामाजिक बातें करता। जैसे – बच्चों के साथ रहकर कपल्स जल्दी बूढ़े हो जाते हैं। मैंने नसबंदी करवा ली है, घरवालों की मानें तो बच्चों की रेल चला देंगे।

– मास्टर ट्रेनर होने की वजह से छात्राएं विरोध भी नहीं कर पाती थी। अगर विरोध करती तो उनको प्रताड़ित किया जाता था। छात्राओं को उल्टे सीधे मैसेज भी किए जाते थे। कोई रिप्लाई नहीं करता तो उसको अगले दिन टॉर्चर किया जाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here