इंजीनियर को धमकीः20 तारीख के बाद दिखाई मत देना, अज्ञात पर FIR

0
45

हरियाणा के हिसार के खेदड़ में स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट में प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर को अपनी गाड़ी के शीशे पर धमकी लिखा हुआ कागज मिला है। इस पर बड़े अक्षरों पर लिखा है कि ”ज्यादा हीरो मत बन, सहयोग कर, वरना तेरी और तेरी फैमिली का खुद जिम्मेदार होगा। 20 तारिख के बाद प्लांट में नजर नही आना”। इंजीनियर कुलदीप की शिकायत पर बरवाला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

इंजीनियर ने पुलिस को दी जानकारी

बरवाला पुलिस को इंजीनियर कुलदीप ने बताया कि वह पानीपत जिले गांव खुकराना का रहने वाला है और राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट में जी एशटेक प्रा. लि. मे साइट इंचार्ज है। वह परिवार के साथ खेदड़ थर्मल कॉलोनी ही रहता है। सुबह ड्यूटी जाने के लिए जब पार्किंग में अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो गाड़ी के शीशे के ऊपर वाइपर के नीचे एक कागजमिला। जिस पर बड़े अक्षरों में धमकी दी गई थी। उसने इसकी जानकारी थर्मल प्रशासन को दी।

इससे पहले भी प्लांट में काम कर चुके

इंजीनियर कुलदीप ने बताया कि बीते 2 साल से प्लांट में काम कर रहा हूं। इस दौरान किसी से कोई झगड़ा नही हुआ है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी साल 2016 से 2018 तक खेदड़ प्लांट मे काम किया था। जिसके बाद 3 साल के लिए बदली हो गई थी। वर्तमान समय में प्लांट में साइट इंचार्ज की डयूटी कर रहा हूं।

पार्किग में खड़ी थी गाड़ी

इंजीनियर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ प्लांट की कालोनी में रहता है। गाड़ी कालोनी की पार्किंग में खड़ी करते है।डयूटी जाने के लिए जब गाड़ी के पास गया तो शीशे के ऊपर वाईपर के नीचे कागज रखा हुआ मिला।कुलदीप के अनुसार पार्किंग में कोई सीसीटीवी कैमरा नही लगा हुआ है।

परिवार में डर का माहौल

कुलदीप के अनुसार घटना के बाद परिवार में भय का माहौल है। 2 बच्चे है। दोनों स्कूल में पढ़ते है।सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को जल्द से जल्द धमकी देने वाले युवक को पकड़ने का आग्रह किया है। ताकि उसे व उसके परिवार को जान—माल का खतरा ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here