सोनीपत में डंडे और बैट से पीटकर युवक की हत्या,भाई के सामने चाकू से वार

0
45

हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर कस्बे में बीती रात एक युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। युवक को इससे पहले डंडे और बैट से भी बुरी तरह से पीटा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिक्योरिटी गार्ड व अन्य पर केस दर्ज किया है। दुश्मनी सिक्योरिटी गार्ड के घर को आग लगाने की बताई जा रही है। शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लल्हेड़ी के रहने वाले हैं

सोनीपत के गांव लल्हेड़ी कलां निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि वे फिलहाल गन्नौर के गांधी नगर में रह रहे हैं। उसके छोटे भाई अंकित (19) की गन्नौर गांव स्थित प्रधानावास मोहल्ला निवासी मंकित त्यागी व नया बांस निवासी मोहित उर्फ केडी के साथ दोस्ती थी। अंकित रविवार सुबह अपने साथी मंकित के घर आया था। जब वह देर रात 11 बजे तक नहीं लौटा। इसके बाद वह भाई को तलाश करता हुआ मंकित के घर गया।

भाई ने बताया घटना के बारे में

राहुल का आरोप हे कि वहां पर मंकित का पड़ोसी रामकिशन जोकि सिक्योरिटी गार्ड है, उनका बेटा सुमित, पत्नी व बेटी उसके अंकित से मारपीट कर रहे थे। सुमित ने अंकित पर चाकू से वार किया। अन्य परिजन उसे डंडे और बैट से पीट रहे थे। मंकित व केडी बचाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन हमलावर उसे छोड़ नहीं रहे थे।

मौके पर ही तोड़ा दम

राहुल ने बताया कि उसने मौके पर भाई को पिटता हुआ देख कर शोर मचाया। इसके बाद रामकिशन व उसके परिजन भाग गए। उसने भाई अंकित को संभाला तो उसकी मौत हो गई थी। वह अंकित को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बाद में गन्नौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया।

दोस्त से थी दुश्मनी

बताया गया है कि अंकित के दोस्त और सिक्योरिटी गार्ड के परिवार में रंजिश थी। एक दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड के घर में पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी। जिसका आरोप सिक्योरिटी गार्ड ने अंकित के दोस्त व अन्य पर लगाया था। इसी को लेकर रविवार रात को कहासुनी में अंकित की पीट पीट कर और चाकू से वार कर हत्या कर दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here