CM सुक्खू के हलके में आते दो गांव में उल्टी-दस्त-बुखार से ग्रस्त हुए 300 लोग

0
48

हिमाचल CM सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के 2 गांव रंगस और कंडरोला उल्टी-दस्त और बुखार से ग्रस्त हैं। दोनों गांवों में अब तक बीमारी से पीड़ितों 300 लोग मिल चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भी दोनों गांवों में मोर्चा संभाल लिया है। रविवार सुबह टीमें गांवों का निरीक्षण करने पहुंची। जल शक्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी हरकत में आए हैं। विभाग ने फिलहाल योजना के तहत पानी की सप्लाई को रोक दिया है।

जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने रंगस इलाके का दौरा शुरू कर दिया है। कई घरों में पहुंचकर अधिकारियों ने कर्मचारियों की उस टीम के साथ पानी के सैंपल भी लिए हैं, जिसे पीकर लोग बीमार हुए हैं। विभाग के एसई नीरज भोगल खुद मौके पर पहुंचकर पीने के पानी की टंकियों को चैक कर रहे हैं, क्योंकि लोगों ने पीने के पानी को ही बीमारी की असली वजह बताया है।

पानी की सप्लाई को विभाग ने बंद किया
नीरज भोगल का कहना है कि पानी के जो सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट आने वाली है। उसके बाद बताया जा सकेगा कि वास्तव में बीमारी का कारण क्या है? विभाग ने प्रभावित गांव में मिनरल वाटर की सप्लाई भी बांटना शुरू कर दी है। रंगस इलाके में इसकी कई जगह बोतलें बांटी गई हैं। सभी प्रभावित गांवों में इसे पहुंचाया जाएगा, ताकि पीने के पानी के लिए उन्हें दिक्कत का सामना न करना पड़े।

हर घर से मिल रहे मरीज
दोनों गांवों में मरीजों की संख्या 300 से ऊपर पहुंच गई है। हर घर से 2 या 3 सदस्य बीमार हैं। रंगस के पंचायत प्रधान राजीव कुमार का कहना है कि दोनों गांवों में हर घर के 2 से 3 लोग बीमार हैं, क्योंकि वे योजना के तहत मिलते वाला गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। उनके घर में भी लो बीमार हैं। कुछ मरीज ज्यादा सीरियस हैं, जिन्हें हमीरपुर रेफर कर दिया गया है। इनमें से 2,3 मरीज रिकवरी के बाद लौट आए हैं, लेकिन कई और मरीज भी हमीरपुर में उपचाराधीन हैं।

बीमारी कैसे फैली हो रही जांच
पंचायत प्रधान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित गांवों में लोगों की जांच कर रही हैं। जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को भी क्षेत्र के सभी पेयजल स्रोतों और सप्लाई लाइनों की जांच एवं टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं। रोग फैलने के अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है। काबिले गौर यह है कि बीमारी से प्रभावित यह क्षेत्र मुख्यमंत्री सुक्खू के इलाके में पड़ता है।

जांच रिपोर्ट आएगी आज
SDU रविंद्र कुमार का कहना है कि बीते रोज योजना के अलग-अलग सैंपल बैक्टीरिया की जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट 24 घंटों के बाद यानी आज शाम तक आ जाएगी

जरूरी दवाइयां ORS के पैकेट पहुंचा दिए
DC ने बताया कि इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और आशा वर्कर्स के माध्यम से आवश्यक दवाइयां, ORS के पैकेट्स, क्लोरीन की गोलियां और अन्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में पहुंचा दी गई हैं। CMO, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और नादौन के खंड चिकित्सा अधिकारी को पूरी टीम के साथ इस क्षेत्र में लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here