हिमाचल के कुल्लू स्थित रामशिला से मनाली तक डबल लेन सड़क का निर्माण किया जाना है। जिसे केंद्र सरकार द्वारा विश्व बैंक की सहायता से 500 करोड़ रुपए में पूरा किया जाएगा। सड़क का निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मानदंडों पर होगा। सड़क में कई पुल के साथ-साथ फ्लाईओवर के विकल्प भी रखे गए हैं। रामशिला से लेकर बाया नग्गर से मनाली तक डबल लेन सड़क बनाई जाएगी।
2 कंपनियों ने तैयार की DPR
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस 38 किलोमीटर डबल लेन सड़क की डिटेल प्रोजैक्ट रिपोर्ट( DPR) लाइन इंजीनियरिंग काउंस्टलेंट प्राइवेट लिमिटेड और सिनर्जी इंजीनियर्स ग्रुप ऑफ भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई है। NHAI के SE KK शर्मा ने बताया कि इस डबल लेन सड़क का निर्माण केंद्र सरकार करेगी। सड़क का निर्माण NHAI के मानदंडों के आधार पर किया जाएगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण के बाद वाम तट के पर्यटन स्थल नगर हरिपुर नशाला और कई अनछुए पर्यटन स्थल तक पर्यटकों को पहुंचना आसान हो जाएगा।
वर्ष 2021 में नितिन गडकरी ने की घोषणा
जून 2021 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस सड़क के चौड़ीकरण की घोषणा की थी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग ने वाम तट मार्ग का सर्वे किया था। रामशिला से लेकर मनाली तक इस डबल लेन सड़क की दूरी 38 किलोमीटर है। अभी इस सड़क की हालत यह है कि बड़ी गाड़ियों खासकर वोल्वो बस का चलना बहुत मुश्किल है।