हिमाचल के कुल्लू से करीब 3 किलोमीटर दूर बाशिंग गांव में एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे 3 लोगों को कुचल दिया। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर घायल हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक महेश और रमेश नेपाल के रहने वाले हैं। जो देव धाम रेस्टोरेंट में काम करते थे। जबकि घायल की पहचान ओम प्रकाश पुत्र प्रेमचंद निवासी बंदल, डाकघर फुलानाल, तहरील बालीचौकी, मंडी के रूप में हुई है। जो JCB ऑपरेटर का काम करता है।
पैदल अपने क्वार्टर की तरफ जा रहे थे
पुलिस को दिए बयान में घायल ओम प्रकाश ने बताया कि तीनों पैदल अपने क्वार्टर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान HP 66-0056 कार कुल्लू की ओर से तेज रफ्तार से आई और तीनों को कुचल दिया। हादसे में महेश और रमेश की मौके पर ही मौत गई गई। जबकि ओम प्रकाश के सिर और शरीर में चोट पहुंची है।
मामला दर्ज
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 3370 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वाहन को चंदन करीर निवासी वाशिंग डाकघर बबेली, कुल्लू चला रहा था। वहीं दूसरी तरफ मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घायल ओम प्रकाश का क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।