हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में एवलांच आने की संभावना जताई गई है। स्नो एंड एवलांच स्टडी एस्टेब्लिशमेंट (SASE) मनाली ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग के अनुसार, कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा के पांगी और किन्नौर जिले में ग्लेशियर व हिमखंड गिर सकते हैं। ऐसे में सैलानियों और आम जनमानस के लिए अलर्ट जारी किया गया है, ताकि कोई हादसा न हो।
जिला प्रशासन का आग्रह
जिला प्रशासन कुल्लू और लाहौल स्पीति ने भी पर्यटकों के साथ-साथ लोगों से आग्रह किया है कि वे हिमस्खलन क्षेत्र की ओर न जाएं। मौसम साफ होने के बाद हिमखंड और ग्लेशियर गिरने का खतरा ज्यादा होता है।
कुल्लू जिले में यहां गिर सकते हिमखंड
SASE मनाली की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, जिला कुल्लू के नेहरू कुंड, कुलंग, पलचान, कोठी, रोहतांग पास, सोलंगनाला, धुंधी, व्यासकुंड, साउथ पोर्टल और बंजार, आनी उपमंडल को आपस में जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रा में पहाड़ियों से हिमस्खलन होने का खतरा है।
लाहौल स्पीति में भी ग्लेशियर गिरने का खतरा
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में कोकसर, सिसु, तांदी, दारचा, सरचू, उदयपुर, कीर्तिंग, छतडू, बातल, लोसर, सूमदो आदि क्षेत्रों में पहाड़ियों से ग्लेशियर गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
किन्नौर-चंबा में भी हिमखंड गिरने की संभावना
किन्नौर जिले के कल्पा और पूह की पहाड़ियों से हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि चंबा के किलाड क्षेत्र में भी कई जगह हिमखंड गिरने की संभावना बनी हुई है।
DGRE ने भी जारी की चेतावनी
डेफेंस जियो इंफोर्मेटिक्स रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट की ओर से भी ग्लेशियर और हिमखंडों के गिरने की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही आपदा प्रबंधन के माध्यम से लोगों को ऐसे क्षेत्रों की ओर न जाने की सलाह दी गई है, जहां हिमखंडों के गिरने का खतरा बना हो।