लड़की द्बारा बकाया मांगने पर थप्पड़ जड़ने वाले एचआरटीसी के कंडक्टर पर हिमाचल रोडवेज ने कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ कंडक्टर के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है। HRTC के आला अधिकारियों ने वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड किया।
कंडक्टर और युवती के बीच समझौता हो गया
ये मामला कुल्लू में सामने आया है। जब बकाया मांगने पर कंडक्टर ने युवती को थप्पड़ जड़ा था। युवती ने कंडक्टर के खिलाफ महिला थाना कुल्लू में शिकायत दी थी। हालांकि बताया जा रहा है कि कंडक्टर और युवती के बीच समझौता हो गया लेकिन विभाग ने अपनी कार्रवाई की है।
बकाए को लेकर दोनों के बीच हुई थी कहासुनी
मिली जानकारी के अनुसार युवती मनाली से कुल्लू आ रही HRTC की बस में सवार थी। वह कुल्लू बस अड्डे पर पहुंची। युवती ने उक्त बस कंडक्टर से अपना बकाया मांगा था, जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस बीच कंडक्टर गुस्से में आ गया और युवती को पटकते हुए थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना CCTV में कैद हो गई। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि युवती के साथ एक अन्य महिला भी थी, जो युवती को पीछे हटाती हुई दिखाई दे रही है। साथ में एक अन्य व्यक्ति भी बीच-बचाव करता हुआ दिखाई दे रहा है। यही फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे देखकर कंडक्टर को सस्पेंड किया गया।