डिप्टी CM की सीमेंट फैक्ट्री दो टूक:राज बदल गया, तुम भी बदल जाओ, अंतिम दिन भी विपक्ष का वाकआउट

0
60

हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने सीमेंट फैक्ट्री को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में राज बदल गया है, तुम भी बदल जाओ। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों के हितों की रक्षा की जाएगी। 14वीं विधानसभा के शीत कालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तीखी नोक-झोंक हुई। विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। BJP विधायक सदन में विपक्ष को कम बोलने और व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए बाहर चले गए।

हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के शीत सत्र के तीसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में बोलने का अवसर नहीं देने पर विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के सदन में नहीं होने पर विपिन सिंह परमार ने भाजपा विधायक दल का नेतृत्व किया। सदन में विधानसभा अध्यक्ष ने किस सदस्य को बोलना है, इस पर अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करने की बात की तो भाजपा विधायक दल ने तानाशाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू की और वाकआउट किया।

कांग्रेस विधायक को वक्तव्य देने वाला अंतिम सदस्य बताया तो हुआ हंगामा

विपक्ष के सदस्यों ने अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में बोलने का अवसर नहीं देने का विरोध किया। इससे पहले सदन में जमकर हंगामा हुआ। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने भोरंज के कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार को चर्चा में वक्तव्य देने वाला अंतिम सदस्य बताया तो इस पर सदन में हंगामा हो गया। स्पीकर बोले -सुबह बोलने की सूची आई थी। उस हिसाब से नए सदस्य को बोलने का मौका दिया गया। लेकिन इसके बाद नोकझोंक बढ़ती ही रही।

डिनोटिफाई दफ्तर को लेकर तीखी नोक-झोंक

इससे पहले सदन में डिनोटिफाई किए गए दफ्तर को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक होती रही। BJP ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ऑर्लेकर के अभिभाषण को दिशाहीन करार दिया। वहीं सत्तापक्ष के विधायक अपनी सरकार का बचाव करते रहे।

सदन से सड़क तक दफ्तर बंद करने के मुद्दे उठाएगी BJP: परमार

विपिन सिंह परमार ने पूर्व सरकार के कार्यकाल में खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करने पर सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को सदन और सड़क पर उठाएगी। उन्होंने सरकार द्वारा सुंदरनगर के डैहर में 1952 में खुली 70 साल पुरानी पुलिस चौकी को बंद करने पर भी हैरानी जताई और अधिकारियों को सरकार को सही सूचनाएं देने की सलाह दी।

मुकेश अग्निहोत्री ने ये कहा
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर हम इनके कच्चे चिट्ठे खोलना शुरू कर देते तो ये यहां बैठने के काबिल नहीं रहते। पर सरकार ने ऐसा नहीं किया। इन्होंने सुबह से ही इसका मन बना दिया था। मुकेश ने बगैर विपक्ष के ही अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनी हुई कांग्रेस सरकार के बारे में अफवाह फैला रही है। जयराम ठाकुर कह रहे हैं कि सरकार नहीं चलेगी। जयराम तो क्या इस सरकार को कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। मुकेश ने कहा कि अभी तो फाइलें खुलेंगी, दस्तावेज निकलेंगे।

सरकार महिलाओं को 1500 रुपए देने पर प्रतिबद्ध
मुकेश ने आगे कहा कि 15 सीटों के भव्य अंतर से कांग्रेस की सरकार बनी है। साथियों ने यहां ओपीएस की बात की है। जब सारे मंत्री बनेंगे तो ओपीएस का एलान भी होगा। सरकार महिलाओं को 1,500 रुपये देने पर प्रतिबद्ध है। इनको तो जनता नकार चुकी है। ये अपनी पार्टी की बात देखे। कोई चुनाव से पहले रो रहा है तो कोई बाद में रो रहा है। जो कहते थे कि वे गो के रखवाले हैं। उन्होंने पांच साल कुछ नहीं किया। पांच साल नौकरियां बिकती रहीं। नौकरियों की क्या लूट मची हुई थी। इसका परदाफाश करेंगे। सीएम कार्यालय से पर्चे दिए जाते थे। अलग कमरों में बैठाकर परीक्षा लेते थे।  मुकेश ने कहा कि केंद्र से अपना हक-हुकूक अधिकार से लेंगे। भाजपा ने रैलियां सरकारी खर्च पर कीं। 40 करोड़ खर्च किए। टेंट तक हिमाचल के बाहर के लोगों से लगवाएं। हिमाचल में सरकारी कोष को लूटा। अभी भी बिल देने को हैं। कांग्रेस ने रचनात्मक पहल की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here