हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मंत्रियों की शपथ से पहले जनता को महंगे डीजल का झटका दे दिया है। प्रदेश में शनिवार रात से डीजल 3 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। कर एवं आबकारी विभाग ने डीजल पर लगने वाले वैट को शनिवार रात से बढ़ा दिया है। डीजल पर प्रति लीटर 4.40 रुपये लगने वाले वैट को बढ़ाकर ₹7.40 कर दिया है। शिमला में डीजल 82.92 रुपये प्रति लीटर से अब 85.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। सुक्खू सरकार द्वारा वैट बढ़ाने के बाद से डीजल भी मंहगा हो गया। वहीं पट्रोल 0.55 रुपये सस्ता होकर 95.07 पर बिक रहा है। हालांकि अन्य राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व उत्तराखंड ऐसे राज्य हैं, जहां ईंधन सस्ता हुआ है।