बहुचर्चित गुड़िया मामले में 562 दिन जेल काट चुके पूर्व IG जैदी बहाल

0
44

हिमाचल के बहुचर्चित गुड़िया रेप व मर्डर प्रकरण में सस्पेंड चल रहे पूर्व IG जहूर हैदर जैदी को सरकार ने राहत प्रदान की है। सुक्खू सरकार ने जैदी की सस्पेंशन को रद्द कर दिया हैं। उन्हें अब पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करने को बोला गया है। इनकी तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

बता दें कि 15 जनवरी 2020 को कोटखाई मामले में शिमला की पूर्व SP सौम्या सांबशिवन पर बयान बदलने के लिए दबाव बनाने पर पूर्व सरकार ने जैदी को सस्पेंड किया था। सौम्या सांबशिवन ने अदालत में जैदी के खिलाफ एक आवेदन दिया, जिसमें कहा कि जैदी ने उन पर बयान बदलने का दबाव डाला था।

इस पर CBI की विशेष अदालत ने DGP को एक नोटिस जारी किया था। इस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने कानून के मुताबिक कार्रवाई करने को कहा और राज्य सरकार ने जैदी को सस्पेंड कर दिया।

562 दिन जेल में रहे जैदी

इससे पहले जहूर हैदर जैदी 562 दिन तक कंडा जेल में रहे है। बता दें, 6 जुलाई 2017 को कोटखाई में 10वीं कक्षा की छात्रा गुड़िया से सामूहिक रेप व हत्या के आरोप में गिरफ्तार नेपाली सूरज की 18-19 जुलाई की रात कोटखाई पुलिस थाना में मौत हो गई थी। इस मामले में पूर्व IG जैदी, पूर्व SP शिमला डीडब्ल्यूडी नेगी, ठियोग के तत्कालीन DSP मनोज जोशी, कोटखाई थाने के SHO राजेंद्र सिंह समेत 8 पुलिस कर्मी गिरफ्तार किए गए। निचली अदालत में जमानत नहीं मिलने पर 23 मार्च 2018 को जैदी सुप्रीम कोर्ट गए। उनकी याचिका पर देश की शीर्ष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here