हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राजयत्व दिवस पर हमीरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मौसम ने पूरे कार्यक्रम में खलल डाला। रात और सुबह हुई बारिश के कारण पूरा मैदान दलदली हो गया। मैदान में जगह-जगह पर पानी भरा पड़ा है। हालांकि प्रशासन ने ग्राउंड में कंक्रीट डालकर इसे लेवल करने का प्रयास किया, लेकिन मार्च पास्ट करने वालों को ऐसे ही परेड करनी पड़ी।
दूसरी तरफ मुख्य अतिथि की दीर्घा में वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया ताकि बारिश से बचाया जा सके। इसी तरह मैदान के चारों तरफ भी लोगों को बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए मैदान में आने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरे ग्राउंड में कीचड़ ही कीचड़ होने के कारण अव्यवस्था का आलम रहा। इसी बीच कीचड़ भरे मैदान में ही पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस के बच्चों की परेड हुई।

पूर्व CM से मिलेंगे मुख्यमंत्री सुक्खू
राज्यस्तरीय समारोह के बाद CM सुखविंदर सुक्खू पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने उनके घर समीरपुर जाएंगे। इससे पहले वह सर्किट हाउस में लोगों से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि आज वह अपने गृहक्षेत्र नादौन नहीं जाएंगे। अब अगले माह उनका नादौन दौरा होगा।
सर्किट हाउस पहुंचने पर हुई जोरदार नारेबाजी
मुख्यमंत्री कल देर रात जब चंडीगढ़ से सड़क रास्ते से होते हुए हमीरपुर पहुंचे तो उनका जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया। बड़सर की सीमा पर पहुंचकर जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के नेतृत्व में सुक्खू का स्वागत किया। बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने भी सीएम के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। 10 बजे के बाद जब सीएम हमीरपुर सर्किट हाउस पहुंचे तो जोरदार नारेबाजी होती रही।
उनका समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने का भी कार्यक्रम है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने समीरपुर रोड पर बीते रोज ही जगह-जगह पुलिस तैनात कर रखी थी। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से जब सीएम हेलिकॉप्टर से हमीरपुर नहीं पहुंचे तो यह कार्यक्रम स्थगित हो गया।