शिमला में 3 फीट बर्फ तक जमी बर्फ में चलकर बहाल की बिजली; CM ने दिया प्रशस्ति पत्र

0
46

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों काफी अधिक बर्फबारी हुई है, जिस वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है। इन्हीं कठिन परिस्थितियों में देवभूमि के कर्मचारी दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। शिमला के दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार में कुछ बिजली कर्मियों ने 3 फीट तक जमी बर्फ के बीच जाकर बिजली आपूर्ति को बहाल किया। इस पर CM सुक्खू ने इन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

बिजली बंद होने से पूरा क्षेत्र अंधेरे में था
भारी बर्फबारी के चलते बिजली की लाइनें टूट गई थीं। ऐसे में पूरा डोडरा क्वार का क्षेत्र अंधेरे में था, लेकिन बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियर शमशेर सिंह ठाकुर की अगुवाई में एक टीम चांशल के साथ लगते क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बीच पहुंची और बिजली की लाइनों को कड़कड़ाती ठंड में ठीक किया, जिससे अब पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है।

CM सुक्खू ने किया ट्वीट
हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक ट्वीट लिखा। बर्फ के कारण हिमाचल के दुर्गम इलाके शिमला ज़िला के डोडरा क्वार में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसको पुनः बहाल करने के लिए बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना 3 फीट तक जमी बर्फ में जाकर बिजली को बहाल किया।

सचमुच यह बहुत ही तारीफ करने योग्य घटना है । इसके लिए जेई शमशेर सिंह ठाकुर, रामबर सिंह लाइन मैन ,भगवान सिंह सहायक लाइन मैन, जाचपान , मधन सिंह और चंद्र वीर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here