शिमला से टूरिस्टों की वापसीः 12 हजार गाड़ियां फंसी, पुलिस बोली बाइपास से जाएं

0
53

नए साल का जश्न मनाकर शिमला से वापस लौट रहे टूरिस्टों को अब लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है। जाम में 12 हजार के करीब गाड़ियां फंसी हुई हैं। हालांकि पुलिस ने कहा है कि वो बाइपास से जाएं ताकि जाम से थोड़ी राहत मिल सके। बता दें कि बीते 24 घंटे में शिमला में लगभग 12 हजार गाड़ियां पहुंची। शिमला में जश्न मनाने के बाद हजारों की गिनती में टूरिस्ट वापस अपनी-अपनी डेस्टीनेशन को जा रहे हैं। इस वजह से सड़क पर हजारों वाहन उतर गए तो जाम की स्थिति बनना स्वभाविक ही है।

शिमला शहर में गाड़ियों के एक साथ चलने से जाम
शिमला पुलिस का कहना है कि ज्यादातर टूरिस्टों को वापस जाने के लिए बाइपास रोड का इस्तेमाल करना चाहिए। यहां पर जाम कम लगेगा। जबकि शिमला शहर के अंदर सर्कुलर रोड पर एक साथ गाड़ियों के जमावड़े से जाम लगता है। टूटीकंडी, भट्टाकुफर और ढली बायपास से पर्यटक सीधे शोघी पहुंच सकते हैं।

यहां लगता है सबसे ज्यादा जाम
शिमला में सबसे ज्यादा जाम की परेशानी 103 रोड से विधानसभा, छराबड़ा से ढली, संजौली से पुराना बस स्टैंड, बालूगंज से समरहिल तक है। दोनों तरफ से ट्रैफिक का फ्लो बढ़ने से यहां पर जाम की स्थिति बनती है। कई जगह बेतरतीब पार्किंग भी होती है। इस कारण भी अकसर जाम लग जाता है।

ओल्ड बस स्टैंड से न्यू बस स्टैंड के लिए शटल बसें
जिन लोगों ने बसों से जाना हैं, उनके लिए सुबह 7 बजे से ही ओल्ड बस स्टैंड से लेकर न्यू बस स्टैंड टूटीकंडी के लिए HRTC की ओर से शटल बसें शुरू कर दी गई हैं। ऐसे में रिज, माल रोड, लक्कड़ बाजार, संजौली और ढली एरिया से आने वाले लोग शटल बसों के माध्यम से सीधे न्यू बस स्टैंड पहुंच सकते हैं। इससे वे ट्रैफिक जाम से भी बच सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here