हिमाचल में बर्फबारी शुरू:लोसर और रोहतांग में ताजा हिमपात, 5 जिलों में येलो अलर्ट

0
51

हिमाचल के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। लाहौल स्पीति जिले के लोसर में 2 इंच, रोहतांग टनल, कुंजुमपास, बारालाचा में 9 बजे तक 3 इंच ताजा हिमपात हो चुका है। लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के पांगी, भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है। शिमला में भी मौसम ने करवट बदली है। सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। बर्फबारी के येलो अलर्ट के दौरान सैलानियों और स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। इस दौरान खासकर अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग नहीं करने को बोला गया है।

अगले 5 दिन मौसम रहेगा खराब

वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के बाद अगले 5 दिन मौसम खराब रहेगा। निजी अखबार को मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल द्बारा दी जानकारी के मुताबिक- किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले में अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में भारी हिमपात का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में भी अगले 3 दिन बर्फबारी हो सकती है।

इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने चंबा के तीसा और भटियात में 12 व 13 जनवरी को भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में परसों, किन्नौर में कल व परसों, कुल्लू में कल दिन व रातभर, मंडी के ऊंचे क्षेत्रों में परसों, शिमला में आज रात व कल और सिरमौर जिले में परसों भारी बर्फबारी हो सकती है।

पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों को बंधी आस
मौसम विभाग के पूर्वानुमान से पर्यटन कारोबारियों और सैलानियों को बर्फबारी होने की आस बंध गई है, क्योंकि इस बार चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अधिक ऊंचे क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेश के अन्य भागों में बर्फ नहीं गिरी। इससे पर्यटन पर्यटक और पर्यटन कारोबारी मायूस हैं।

ड्राई स्पैल टूटने की उम्मीद
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद प्रदेशवासियों को ड्राई-स्पैल से राहत मिलने की आस बंध गई है, क्योंकि प्रदेश में 10-11 अक्टूबर 2022 के बाद से ही बारिश-बर्फबारी नहीं हुई। खासकर दिसंबर महीने में लाहौल स्पीति जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में पानी की बूंद तक नहीं बरसी। इससे किसान-बागवान, पर्यटन कारोबारी व प्रदेशवासी परेशान हैं। जनवरी का पहला सप्ताह भी सूखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here