हिमाचल में शनिवार रात मौसम ने करवट बदल ली। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा, मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिला प्रशासन से अपील की है कि पर्यटकों व लोगों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने दिया जाए। बर्फबारी के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे राज्य में 29 और 30 जनवरी भारी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। कुल्लू, किन्नौर व लाहौल स्पीति, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और शिमला के इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।

प्रदेश में हाईवे-सड़कें बंद
राज्य में बीते दिनों हुई बर्फबारी से 4 नेशनल हाईवे सहित 178 सड़कें और 238 बिजली के ट्रांसफार्मर (DTR) 5 दिन बाद भी बंद पड़े हैं। सड़कों के अवरुद्ध होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
चंबा में 13 सड़कें बंद
चंबा जिले में 13 सड़कें, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 7 सड़कें, लाहौल स्पीति में 140 सड़कें और शिमला जिले में 6 सड़कें बंद है। इनमें 115 सड़कें तो एक माह से भी अधिक समय से बंद पड़ी हैं।
अंधेरे में सैकड़ों परिवार
प्रदेशभर में 238 DTR ठप होने से अधिक ऊंचे क्षेत्रों में सैकड़ों परिवारों की रातें अंधेरे में बीत रही हैं। इनमें अकेले चंबा जिले में 233 DTR बंद पड़े हैं।