पिछले एक महीने के भीतर भारतीय सीमा में आज छठा पाकिस्तानी ड्रोन घुसा है। जिला अमृतसर में सरहदी गांव राजाताल में पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसने की कोशिश की। ड्रोन की आवाज सुनते ही BSF के जवान सतर्क हो गए और ड्रोन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बीच ड्रोन भारतीय सीमा में आ गिरा। सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च आपरेशन चलाया। सर्च दौरान जवानों को खेतों में गिराया हुआ ड्रोन बरामद हुआ।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सूचित किया
ड्रोन को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की। वहीं पुलिस और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया। ड्रोन को BSF के जवानों ने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आए दिन इस तरह के ड्रोन कोहरे के दिनों में पाकिस्तान से आते रहते है। इन्हीं ड्रोन के जरिए नशा तस्कर भारत में नशा तस्करी करते है। वहीं ड्रोन की मदद से हथियार तक आंतकी भारत सीमा रेखा में प्रवेश करवा देते है।
बीते दिन पकड़े 70 करोड़ की हेरोइन सहित दो तस्कर
बीते दिन अमृतसर में रूरल पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से एक ड्रोन भी बरामद किया हुआ था। ये तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाते थे। जो ड्रोन इन आरोपियों से पकड़ा था वह यूएसए निर्मित परिष्कृत ड्रोन है। वह एक डीजेआई श्रृंखला का ड्रोन है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है। जिसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी बैकअप और इन्फ्रारेड-आधारित नाइट विजन कैमरा सहित हाई-टेक विशेषताएं हैं।