लुधियाना में कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसे में छुट्टी पर घर आए एक सिपाही की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृत जवान की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है। गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड के चलते कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कोहरे के कारण सड़क हादसों में भारी इजाफा हुआ है। इसी कड़ी में लुधियाना के इस जवान की मौत सड़क हादसे में हो गई। जहां घना कोहरा ही कारण बना। जतिंदर लुधियाना के अखाड़ा गांव के रहने वाले थे। पठानकोट में ड्यूटी पर तैनात जतिंदर सिंह छुट्टी मनाने गांव आया हुआ था और घने कोहरे के चलते वह सड़क हादसे का शिकार हो गया और अपने परिवार को हमेशा के लिए अकेला छोड़ गया। बताया जा रहा है कि बीती शाम जितेंद्र मोटरसाइकिल से गांव के बाहर रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था। इसी दौरान घने कोहरे के कारण सामने आ रही मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।